जिंदगी में जितेगा वही जो कुछ कर दिखायेगा

आज हम देखेंगे मोटिवेशनल स्टोरी वो है “जीतेगा वही जो कुछ कर दिखायेगा”

किसीने कहा है की
”जिंदगी में प्रॉब्लम भी स्टेटस की तरह होती तो कितना अच्छा होता,

तो २४ घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाती ”

आज हम देखेंगे की अगर कुछ पाना है तो हमे बिना डरे अपना काम करना चाहिए।

मै आज एक ऐसी स्टोरी लेके आया हु जो पढ़ने के बाद आपको कुछ सीखेंने मिलेगा तो चलिए शुरू करते आज की स्टोरी को।

किसी एक गांव मैं एक गरीब परिवार रहताता था जिनके घर मैं कभी खाने तक के भी पैसे नहीं होते थे।

ऐसा परिवार जिसने संघर्ष भरे दिन देखे थे।

एक दिन क्या हुआ की उस पिता ने अपने छोटे बच्चे को बुला के पूछा की बेटा बताओ ये पुराणी तंगी हुए T-Shirt कितने की होगी।

वो बच्चा बोलै – 1 डॉलर की होगी

तो पिता बोले – आज ये T-Shirt तुम्हे 2 डॉलर मै बैचनी है

बेटा कुछ नहीं बोला और सोचने लगा की कैसे करू।

तो उसने वो T-Shirt कपड़ों के निचे रख दी क्यों की उस टाइम उनके पास कपडे प्रेस करने के लिए इस्त्री नहीं थी

उसके बाद वो लड़का उस टी-शर्ट को लेके रेल्वे स्टेशन पे गया

सुबह से वो लड़का उस टी-शर्ट को बेचने का try करता रहा पर किसीने उससे वो T-Shirt नहीं ली।

तभी शाम को एक इंसान ने वो T-Shirt लेली क्यों की एक छोटा लड़का उसे बेचने की try कर रहा है।

जैसे ही T-Shirt 2 डॉलर में बेच कर घर गया और अपने पिता को बोला

तो पिता ने उसे एक -शर्ट दी और बोले की अब इसे 20 डॉलर मै बेच के दिखाओ फिर भी लड़के ने कुछ नहीं कहा

लड़का फिर से सोच में पड गया की अब ये T-Shirt को कैसे बेचू तब उसे एक मिक्की माउस की फोटो दिखी।

तो उसने वो फोटो टीशर्ट पे लगाई और दूसरे दिन सुबह एक स्कूल के यहाँ गया

यहाँ आमिर लोगों के बच्चे पढ़ते थे और वह वो टीशर्ट बैचने लगा।

तभी एक छोटा लड़का वह आया और अपने पिता से वो T-Shirt मांगने की जिद करने लगा

उस पिता ने अपने बेटे की जिद को पूरा करने के लिए

वो टीशर्ट 20 डोलोर में खरीद ली और 5 डॉलर उस बच्चे को एक्स्ट्रा दे दिए

वो लड़का बहोत खुश हुआ और 25 डॉलर लेके घर आके अपने पिता के हात मै दे दिए

फिर पिता ने उस लड़के वो पुराणी टीशर्ट दिखते हुए कहा की अब तुम्हे ये 1 डॉलर की टीशर्ट 200 डॉलर मे बेचनी है और ये तुम कर दिखाओगे इतना मुझे यकीन है।

पर अब वो लड़का ज्यादा टेंशन मै आ गया क्यों की उसने अपने सब आईडिया पहले ही लगा दी थी।

तभी उसे होल्डिंग से पता चला की एक फेमस एक्ट्रेस उसके शहर आने वाली है।

तो वो ट्रैन पकड़ के वह गया जहा वो एक्ट्रेस आने वाली थी। और वह चिल्ला चिल्ला के उस एक्ट्रेस को आवाज देने लगा।

तभी उस एक्ट्रेस की नजर उस छोटे से लड़के पर पड़ी और वो उसके पास आयी।

तो उस लड़के ने वही टीशर्ट निकल के उसपे ऑटोग्राफ ली।

अब वो टीशर्ट लेके इसी भीड़ मै चिल्लाने लगा ऑटोग्राफ की हुए टीशर्ट सिर्फ 200 डॉलर

वह उस टीशर्ट को खरीदने के लिए बोली लगने चालू हुई।

कोई उसकी कीमत 300 तो कोई 500 ऐसे करके करते उसकी वो टीशर्ट वह 2000 डॉलर में बिक गयी।

अभी अपने जो कहानी पढ़ी ये कहानी है अमीरिका के बास्केट बॉल प्लेयर मिचेल जॉर्डन की

ये छोटी सी स्टोरी हमे यहाँ सिखाती है की जीतेगा वही जो कुछ कर दिखायेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *