4 zodiac signs of becoming a millionaire, Tridev is giving auspicious signs, know you too

जाने महात्मा गाँधीजी से पहले भारतीय करेंसी पर किसकी तस्वीर हुआ करती थी

दोस्तों यह बात तो सभी जानते हैं की महात्मा गांधीजी को राष्ट्रपिता के रूप में जाना जाता है, और उनके फोटो को भारत में करंसी के ऊपर यानी कि नोटों के ऊपर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या इन करेंसी या नोटों पर छिपी महात्मा गांधी की फोटो का इतिहास आप जानते हैं? नहीं तो आइए जान लेते है – 

तो दोस्तों 1946 में एक अज्ञात फोटोग्राफर ने उनका यह फोटो लिया था जिसमें वे किसी दूसरे व्यक्ति को देख कर मुस्कुरा रहे थे I यही फोटो आज इंडियन करेंसी पर छापा जाता है आपको बता दें कि यह फोटो वॉइस रॉयल हाउस में लिया गया था जिसे अब राष्ट्रपति भवन के रूप में जाना जाता है I

गांधी जी की यह तस्वीर आज सभी भारतीय करंसी यानी कि सभी नोटों पर छापी जाती है महात्मा गांधी जी की तस्वीर जो आज हम भारतीय करेंसी पर यानी कि नोटों पर देखते हैं वह केवल 1996 के बाद ही अस्तित्व में आई है.

उससे पहले नोटों पर अशोक स्तंभ की फोटो हुआ करती थी 1996 में भारतीय रिजर्व बैंक ने गांधीजी की इस तस्वीर का उपयोग सभी करेंसी यों में यानि की ₹5 से लेकर ₹1000 नोटों में करने लगे I 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *