जानिए भारत में सबसे आम अपराध कौन से हैं?

भारतीय सविधान एवं कानून का उल्लंघन करना अपराध है। लेकिन कुछ अपराध ऐसे है जो हम मे से ज्यादातर भारतीयों की मानसिकता में इस तरीक़े से घर कर चुके है कि हम उन्हें जानबूझकर बार-बार करते हैं। ऐसे अपराध आम अपराध की श्रेणी में आते है। जैसे-

छुआछुत,

रिश्वतखोरी,

दहेज का लेन-देन, आदि।

इनके अलावा कुछ अपराध ऐसे भी जो भारतीय कानून की दृष्टि से शायद अपराध नही है। लेकिन परमात्मा के विधान के अनुसार घोर पाप यानी अपराध है।जैसे-

झूठ बोलना,

शराब पीना,

माँस खाना,

जीव हिंसा,

गाली गलौच करना,

दुर्बल(गरीब) को सताना,

व्यभिचार, आदि।

धर्मराज के दरबार मे हमारे पुण्य व पाप कर्मो का लेखा-जोखा होता हैं।

तुमने उस दरगह का, महल ना देखा।

धर्मराज के, तिल तिल का लेखा।।

परमात्मा के विधान अनुसार पापी प्राणी को नरक व चौरासी लाख योनियों मे कष्ट उठाने पडते है। आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित प्राणी पाप कर्मो से बचने की कोशिश करता है।

परमात्मा के सविधान के विषय में यथार्थ जानकारी प्राप्त करने के लिए आप गूगल पर “ज्ञान गंगा” पुस्तक सर्च करके फ्री डाउनलोड कर सकते है और अवश्य सुने साधना टीवी पर प्रतिदिन शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक जगत गुरु रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *