जानिए तत्काल टिकट बुक करने का सबसे आसान तरीका क्या है?

कभी कभी अचानक से ही यात्रा का प्लान बन जाता है। ऐसे में रेलवे में आरक्षण मिल जाये, ऐसी संभावना कम ही रहती है। उस पर भी अगर अगले एक दो दिन में यात्रा करना है तो फिर तत्काल आरक्षण का ही सहारा बचता है।

अब खुद से तत्काल टिकट आसानी से तो मिलता नहीं है और एजेंट्स आपसे बहुत ज्यादा पैसा ले लेते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए आज बात करते हैं कि कैसे तत्काल टिकट बुकिंग की प्रायिकता बढ़ाई जा सकती है? जी हां सही पढ़ा आपने। इस युक्ति से जरूरी नहीं कि कन्फर्म टिकट मिल ही जाये लेकिन कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जरूर जाती है। ये हमारा आजमाया हुआ तरीका है।

इसके लिए चाहिए तेज इंटरनेट कनेक्शन, जरूरी कामों पर हैंग न होने वाला मोबाइल, आईआरसीटीसी का ऑफिसियल irctc rail connect मोबाइल एप्लीकेशन, मोबाइल नेटवर्क थोड़ा सा धैर्य और पेमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग या अगर पेटीएम या फोनपे जैसा वॉलेट का प्रयोग करते हैं तो और अच्छा होगा।

सबसे पहले irctc app को खोल कर उसमें लॉगिन कर लें।

उसके बाद नीचे बायीं ओर से दूसरे स्थान पर my account पर जाएं और मास्टर लिस्ट खोलकर उसमें ऐड पैसेंजर पर क्लिक करें।

इसमें आप यात्रा करने वाले/वालों का नाम, उम्र, birth प्रीफेरेंस और आईडी जैसी जरूरी सूचनाएं भरेंगे।

अब वापस होम पेज पर आएं और अपनी यात्रा प्लान करें।

उदाहरण के लिए हम प्रयागराज से नई दिल्ली तक के लिए कल यानी 3 दिसंबर की बुकिंग कर रहे हैं। अब आपके सामने ट्रेनों की पूरी लिस्ट आ जायेगी। इसमें आप तत्काल कोटा का विकल्प चुनें। साथ ही एक अपने अनुसार कोई भी एक ट्रेन। देखिये ट्रेन तो चुनना ही होगा ना। उसके बिना यात्रा कैसे होगी? तो एक ट्रेन चुन लें। हमने प्रयागराज ट्रेन चुनी है। इसके साथ ही आपको किस श्रेणी में यात्रा करना है वह भी अभी चुनना होगा।

अब आपके सामने ऐड पैसेंजर डिटेल्स का पेज खुलेगा। वहां ऐड existing पैसेंजर पर क्लिक करके पैसेंजर को चुनना होगा जिन्हें आपने अभी मास्टर लिस्ट में ऐड किया था। चूंकि वहां आप पूरी जानकारी दे चुके हैं तो यहाँ सिर्फ उनके नाम के आगे क्लिक कर देने भर से आपका समय बच जाएगा।

यहीं ऑटो upgradation के साथ पते का फॉर्म भर कर पेमेंट के लिए विकल्प चुनकर journey रिव्यु पर क्लिक कीजिए।

इसके बाद आपकी ट्रेन की जानकारी, यात्री की जानकारी, यात्रा की सारी जानकारी कब जाएगी, कब आएगी आदि आपको दिखाई देगी। अब कैप्चा भरें और proceed to payment पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *