जानिए जीवन में हर किसी को किन पांच सच्चाइयों को स्वीकार करना चाहिए?

1) आप चाहे कितने ही अच्छे कयों ना हो आज के जमाने मे अगर आपके पास पैसा है, तभी आप अच्छे इंसान हो। नही तो आपकी कोई वैल्यू नही है।

(2) भाई-बहन का रिश्ता भी एक दिन फाँँर्मेलिटी का हो जाता है। जब शादी हो जाती है। पूरा बचपन साथ रहनेवाले भाईयों के मकान अलग हो जाते हैं तो वो भी मेहमान हो जाते हैं।

(3) ये मत सोचिए की पैसा और प्राँपर्टी बनाने से क्या होगा। जब खाली हाथ ही जाना है। मरने के बाद इंसान की उपलब्धियाँँ भी गिनी जाती हैं।

(4) जब तक आपके पास पैसा है तभी तक लोग आपके दोस्त और रिश्तेदार रहेगें। जिस दिन आपका पैसा खत्म होगा,उस दिन आपके 95% रिश्तेदार कम हो जाएंगे।

(5) अपने हाथ-पैर जबतक चल रहे हैं, तबतक काम करते रहिए, और उसको सलामत रखिए। आपका घनिष्ठ से घनिष्ठ रिलेटिव भाई-बहन या कोई भी आपके अपाहिज होने पे आपकी सेवा नही करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *