जानिए चेहरे पर नमक लगाने के अनगिनत फायदे

अक्सर धूप में ज्यादा निकलने से आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं जो बहुत बड़ी समस्या का कारण बनते हैं। चेहरे पर दाग धब्बे हो जाने से आपका चेहरा बेदाग और खराब लगता है जिससे आपके दोस्त और मित्र गण देख कर के आप के पास नहीं आते हैं। यह दाग धब्बे आगे चलकर इंफेक्शन का रूप धारण कर लेते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं और यह पिंपलस पूरे चेहरे को खराब कर देते हैं।

अतः आप की इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जिसके लिए आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा और यह नुस्खा आपको अपने किचन से मिल जाएगा इस नुस्खे में आप नमक का इस्तेमाल करेंगे।

नमक और बादाम का तेल

दोस्तों इसको बनाने के लिए सबसे पहले आपको 5 चम्मच बादाम का तेल लेना पड़ेगा और 12 चम्मच नमक लेना पड़ेगा। अब आपको इन दोनों को मिक्स करके एक पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना है ध्यान रहे कि यह पेस्ट आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं यदि आप ज्यादा कसके रगडेंगें तो इससे आपका चेहरा खराब हो सकता है। अब आप इसे धीरे-धीरे करके अपने होठों नाक और माथे के नीचे लगाएं।
शहद और नमक

एक चम्मच शहद में थोड़ा सा नमक मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें फिर उसके बाद ठंडे पानी से धो लीजिए। यह नुस्का गर्मियों के लिए सबसे ज्यादा बेहतर बताया गया है।
नमक और ओटमील

दो चम्मच ओटमील, 6 बूंद नींबू का रस, एक चुटकी सेंधा नमक, 5 बूंदे बदाम का तेल अवश्य डालें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं तथा 10 मिनट तक लगा रहने दें फिर उसके बाद ठंडे पानी से पूरे चेहरे को धो लें ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिंपल्स दाग धब्बे हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *