जानिए क्या है Whats-app की असली चाल टेलेग्राम और सिग्नल मे Secure कौन है?

WhatsApp ने 8 फरवरी 2021 से जो अपनी नयी Privacy और policy को लाया है। इसमे आपको T&C के तहत एक Whatsapp की नयी policy को agree करने के लिए कहा जाएगा। अगर आप agree नहीं करते हो तो आपके whatsapp अकाउंट को Permanently delete किया जाएगा, और आपके डाटा को भी मिटाया जाएगा।

आखिर Whatsapp ऐसा क्यू कर रहा है, और क्या हमे Telegram या Signal पर shift हो जाना चाहिए?

आपको पता होगा की Whatsapp, Facebook, और Instagram के मालिक एक ही है, तो जो इनका मालिक है वो ये चाहता है की Google को Facebook से कैसे compete (प्रतिस्पर्धा) कर सके। इसका सीधा मतलब ये है, की Facebook के मालिक ने ये अपडेट इसलिए लाया क्योंकि वो गूगल की तरह whatsaap के जरिये revenue Generate कर सके। जिससे वो अपना प्रचार तो Facebook पर करेंगे लेकिन प्रचार दिखाने वाले को Whatsapp के जरिये लाएँगे, जिस तरह यूट्यूब को आगे बढ़ाता है, गूगल उसी तरह ये भी अपने Facebook के प्रचार को Whatsapp के जरिये आगे बढ़ाएँगे।

अगर 8 फरवरी को आप इनकी policy को Accept नहीं करते हो तो आपका whatsapp Account Delete कर दिया जाएगा। और अगर आप agree कर लेते है तो इसका impact आप पर क्या पड़ेगा?

सबसे पहले Whatsapp आपसे आपकी location का और आपके मोबाइल के मॉडल का Access माँगेगा, जो आपसे पहले नहीं मांगा जाता था। इससे वो आपकी Live location को आसानी से track कर सकेंगे, जिससे आप कहा पर हो ओर कहा जा रहे हो।

ये सब उन्हे पहले से पता होगा। इससे उन्हे आपको Ad दिखाने मे फायदा होगा, जैसे ही आप location Change करते हो तो तुरंत ही Whatsaap Facebook को बता देगा की आप इस समय कहा पर हो, तो Facebook आपको आपकी location के हिसाब से आपको तुरंत ही उस Place से related Add दिखाना Start कर देगा, जैसे की आप दिल्ली गए हो तो आपको facebook पर दिल्ली के Restaurant, जैसे कई चीजों के Offer से जुड़े Add दिखने लगेंगे। इससे उन्हे किसी भी चीज के प्रचार करने मे बहौत ही ज्यादा Help मिलती है। इसके अलावा Whatsapp आपसे आपकी Language का भी Access मांगेगी। जिससे उनको आपकी Language से जुड़ी Add दिखाने मे फायदा होगा, जैसे की आप ने हिन्दी language Select की है, तो आपको हिन्दी मे ही सिर्फ Add Show होंगे दूसरी Language मे नहीं !

इसके अलावा इनका कहना है, की वो आपके Whatsaap message को भी पढ़ सकते है, ऐसा इसलिए है की वो आपकी Chat से जुड़े विज्ञापन को भी आपको Facebook पर दिखा सकेंगे, इसका सीधा मतलब ये है, की जिस भी चीज़ को आप Feel करते है, या उस चीज़ की आपको जरूरत है, तो उससे जुड़े Advertisement आपको ये सीधा दिखा देते है। जिस कारण सारी Privacy आपसे सीन ली जाती है। क्या अब हमे Facebook पर भरोसा करके Whatsapp की नयी policy को Agree करना सही है?

तो जवाब है, नहीं हम Facebook पर 100% भरोसा नहीं कर सकते, क्योंकि जो Facebook का मालिक है वो पैसे कमाने के लिए इतना सब कर सकता है, तो क्या पता की वो हमारे Data को Secure रखे या ना।

तो अब क्या हमे whatsapp की जगह Telegram या Signal को use करना चाइए, हाँ हम Whtsapp की जगह Signal या Telegram को use कर सकते है। क्योंकि ये Whatsapp की तरह ही काम करता है,

अब आपको Decide करना है, की क्या आपको Whatsapp की policy को Agree करके Whatsapp use करना है। या फिर telegram या Signal app को use करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *