जानिए कंप्यूटर का पासवर्ड रीसेट कैसे करें?

आपके पास पेनड्राइव (Pendrive) या फिर डीवीडी प्लेयर (Dvd player) होना चाहिए.

आपके पास विंडो सेटअप होना चाहिए उदहारण के लिए अगर आपके कंप्यूटर में विंडो 10 डाला है तो आपके पासवर्ड विंडो 10 सेटअप होना चाहिए अगर कंप्यूटर में विंडो 8 इनस्टॉल है तो आपके पासवर्ड विंडो 8 होना चाहिए तभी आप आसानी से फॉरगॉट(Forgot) पासवर्ड रिसेट कर सकते है.

इसके बाद आपको पेनड्राइब बुटेबल (Pendrive Bootable)बनाना होगा ताकि आप पासवर्ड रिसेट कर सके इसके लिए आपको एक अलग कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होगी.सबसे पहले आप अपने पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा क्यों की पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको विंडो सेटअप पे जाना होगा तभी आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते है या फिर तोड़ सकते है जैसे ही पेनड्राइव बूटेबल बन जाये इसके बाद आपको पेनड्राइव को कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से कनेक्ट करे इसके बाद अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे या फिर अगर कंप्यूटर बंद है तो कंप्यूटर को ओन करे और फिर जैसे ही कंप्यूटर स्क्रीन ओन हो आपको कीवर्ड में f12key प्रेस करना है इसके बाद आप बूट मेनेजर (Boot manager) में पहुँच जायेंगे तो आपको यूएसबी एचडीडी (USB HDD) सेलेक्ट करना है और फिर विंडो सेटअप स्टार्ट जायेगा.इसके बाद आपका कंप्यूटर विंडो सेटअप ओन होगा तो अब विंडो सेटअप में नेक्स्ट(Next) पे क्लिक करना है इसके बाद आपको रिपेयर योर कंप्यूटर (Repair your computer) पे क्लिक करना है.

Troubleshoot पे क्लिक करे

अब advanced options पे क्लिक करे

अब command prompt पे क्लिक करे

ये कमांड टाइप करे :
c:
cd windows
cd system32
copy utilman.exe utilman1.exe
copy cmd.exe cmd1.exe
del utilman.exerename cmd.exe utilman.exe
exit

ये सब कमांड को ध्यान से फॉलो करने के बाद आप कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट (Computer password reset) करने के लिए कंप्यूटर को रीस्टार्ट (Restart) करे

अब एक्सेस पे क्लिक करे

ये सब कमांड फॉलो करने के बाद आपको कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना है जैसे ही रीस्टार्ट हो जाये इसके बाद आपको ease of access पे क्लिक करना है इसके बाद कमांड मोड ओपन हो जायेगा.

अब कमांड में टाइप करे Control userpasswords2

कमांड मोड ओपन होने के बाद आपको कमांड में टाइप करना है control userpasswords2 इसके बाद विंडो ओपन होगा जहा से आप कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट (Computer password reset) कर सकते है.

अब रिसेट पासवर्ड पे क्लिक करे

अब कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट करने के लिए विंडो ओपन होगा तो आपको रिसेट पासवर्ड (Reset password) पे क्लिक करना है और नया पासवर्ड डालना है. तो जैसे ही आप reset password पे क्लिक करेंगे तो आपको पासवर्ड बदलने के लिए छोटा सा विंडो ओपन होगा तो वह पर आपको नया पासवर्ड डालना है तो इस तरह आपके कंप्यूटर पासवर्ड reset (Computer password Reset) यानि बदल सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *