Know the fun nickname of your favorite cricketers, someone is 'babu' and someone is 'lambu'…

जानिए आपके चहेते क्रिकेट खिलाड़ियों के मजेदार निक नेम,कोई है ‘बाबू’ तो कोई ‘लंबू’…

पुराने जमाने में नया नाम देना किसी भी शख्स को एक ‘उपाधि’ कहा जाता था। आज के समय में लोग मशहूर शख्स को छोटे से नाम से पुकारते हैं। इस मामले में चाहे खिलाड़ी हो या फिल्म हस्ती लगभग सभी का निक नेम मिलेगा। आज हम कुछ ऐसे क्रिकेटरों के निक नेम के बारें में जानेंगे जिनके बारें में शायद ही आप को मालूम होगा

क्रिकेट खिलाड़ियों के मजेदार निक नेम :
अगर भारतीय क्रिकेट टीम की बात की जाए तो सबसे पहला नाम आता है महेंद्र सिंह धोनी का। धोनी का निकनेम ‘माही’ है। कोहली का ‘चीकू’, सुरेश रैना का ‘सोनू’ , जडेजा का ‘सर जडेजा’ , शिखर धवन का ‘गब्बर’ , रोहित शर्मा का ‘हिटमैन’ वहीं युजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी को ‘कुल्चा’ नाम दिया गया है। आइये कुछ ऐसे अजीबों-गरीब नाम के बारें में जानते हैं जिसे सुनकर हंसी निकलना लाज़मी है।

Ajit Agarkar (अजीत आगरकर)

1- इस कड़ी में पहला नाम आता है भारतीय तेज गेंदबाज़ अजित अगरकर का। अजीत ने खुद अपना नाम ‘बॉम्बे डक’ रख लिया था। इसका कारण यह था कि वह 7 बार डक (0) पर आउट हुए थे। 8वें मैच में जाकर उनका डक से पीछा छूटा था। चूँकि अजीत मुंबई के रहने वाले थे तो इसलिए उन्होंने अपना नाम खुद ‘बॉम्बे डक’ रख लिया।

Umar Gul (उमर गुल)

2- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ रहे उमर गुल का निकनेम थोड़ा अजीब सा है। इनका नाम ‘पेशावर रिक्शा’ है। इनका नाम इसलिए पेशावर रिक्शा इसलिए पड़ा क्योंकि यह पेशावर के रहने वाले है। शोएब अख्तर रावलपिंडी के रहने वाले थे इसी तरह उनका नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस पड़ा। उसी की तर्ज पर उमर गुल का नाम भी ‘पेशावर रिक्शा’ पड़ा।

3- 70 और 80 के दशक में अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ़ पैदा करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग का नाम ‘विस्प्रिंग डेथ’ था। बाउंसर और तेज गेंदबाज़ी के कारण उनका ऐसा नाम पड़ा।

रावलपिंडी एक्सप्रेस (शोएब अख्तर)
Shoaib Akhtar Afridi

4- शोएब अख्तर का नाम ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ है। चूँकि अख्तर रावलपिंडी के रहने वाले थे इसलिए तेज गेंदबाज़ी के कारण उनका नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस पड़ा।

5- मात्र 22 टेस्ट मैचों में 10 शतक ठोकने वाले वेस्टइंडीज के जार्ज हेडली को ‘ब्लैक ब्रैडमैन’ कहा जाता है। इनकी बल्लेबाज़ी बहुत ही आक्रामक थी और इनका रिकॉर्ड ब्रेडमैन की तरह था। रंग काला होने के कारण लोग इन्हें ‘ब्लैक ब्रेडमैन’ कहते थे।

6- इंग्लैंड के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को ‘फ्रेडी’ कहके पुकारा जाता था। पहली बार जब उन्हें किसी ने फ्रेडी कहकर पुकारा था तो उन्हें बहुत बुरा लगा था। लेकिन बाद में वह इसके आदी हो गए।

Rahul Dravid (राहुल द्रविड़)

7- ‘भारत की दीवार’ कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को ‘जैमी’ नाम से पुकारा जाता था। ऐसा इसलिए कि उनके पिता ‘किसान’ नाम की जैम फैक्ट्री में उच्च पद पर तैनात थे।

8- विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल को उनकी छोटी लम्बाई के कारण टीम के साथी उन्हें ‘बच्चा’ कहके बुलाते थे। वहीं टीम के इस समय सबसे लंबे तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा को ‘लंबू’ नाम से पुकारा जाता है।

टर्बनेटर (हरभजन सिंह)
Harbhajan Singh Andrew Symonds

9- अपनी शानदार फिरकी से बल्लेबाज़ों को नचाने वाले हरभजन सिंह को ‘टर्बनेटर’ कहा जाता है। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज़ इयान बेल को ‘शर्बिनेटर’ कहा जाता है। बेल को यह नाम शेन वार्न ने दिया था। शर्बिनेटर ‘अमेरिकन पाई’ टीवी सीरियल का एक पात्र का नाम था।

10- सन्न 2003 में भारत को सेमीफ़ाइनल में पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जगवाल श्रीनाथ को ‘बाबू’ के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि श्रीनाथ 2002 में ही सन्यास लेना चाहते थे लेकिन गांगुली के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। गांगुली ने उन्हें 2003 का वर्ल्ड कप खेलने को कहा था। इस वर्ल्ड कप में श्रीनाथ ने 23.06 की शानदार औसत से 16 विकेट चटकाए थे।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *