छिपकलियां दीवारों से गिरती क्‍यों नहीं हैं?

छिपकलियां दीवारों से गिरती क्‍यों नहीं हैं?

उत्तर – दरअसल छिपकलियों के पैरों की बनाबट एक अजीब तरह की होती है। छिपकली के पैरों में छोटे-छोटे वैक्‍यूम होती है और इनकी संख्‍या काफी अधिक होती है जो आसानी से दीवारों पर चिपक जाते हैं जिनकी सहायता से छिपकली दीवारों पर आसानी से चल लेती है और गिरती भी नहीं है। यही कारण है कि छिपकलियां दीवारों से गिरती नहीं हैं।

एयर कंडीशनर से पानी क्‍यों निकलता है?

उत्तर – दरअसल एयर कंडीशनर से पानी निकालने की क्रिया को आप ऐसे समझ सकते हैं कि जब हम किसी ग्‍लास में ठंडा पानी भर कर रख देते हैं तो ग्‍लास के ऊपर पानी की बूंदें जम जाती है और कुछ समय के बाद यह बूंदें पानी के रूप में ग्‍लास के नीचे इकठ्ठा हो जाती है। ऐसे ही जब एयर कंडीशनर चलता है तो उसमें उत्‍पन्‍न गैस उसमें लगे पाइपों से गुजरती है और उन पाइपों के ऊपर पानी की बूंदें जमा हो जाती हैं और यही बूंदें बाहर के गर्म वातावरण के संपर्क में आकर पानी का रूप ले लेती हैं और यही पानी एयर कंडीशनर से बाहर निकलता है। यही कारण है कि एयर कंडीशनर से पानी निकलता है।

खून का रंग लाल क्यों होता है?

मनुष्‍य के शरीर में खून प्‍लाज्‍मा और रक्‍त कणिकाओं से मिलकर बना होता है, ये रक्‍त कणिकायें तीन प्रकार होती है 1- लाल रक्त कणिका 2 श्वेत रक्त कणिका और प्लैटलैट्स, इनके अलग-अलग कार्य होते हैं। लाल रक्त कणिकायें शरीर में ऑक्‍सीजन पहुँचाने का कार्य करती हैं, लाल रक्त कणिकाओं में लाल रंग का हीमोग्‍लो‍बिन होता है, जिसकी वजह से ये लाल रंग दिखाई देती है और इनकी संख्‍या खून में 97 प्रतिशत होती है। यही कारण है कि खून का रंग लाल दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *