चाहे जितना पुराना हो चोट का निशान, ये अचूक नुस्खा करेगा एकदम साफ

अगर आपके चेहरे पर पुराना चोट का निशान है और आप उसे हटाना चाहते है लेकिन हटा नहीं पा रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. क्या आप जानते हो कि घाव को भरने के घरेलू नुस्खे आपके रसोई घर में ही मौजूद है. अब से अगर बच्चों को चोट लग जाए तो आपको किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं‌ आप अपनी किचन मैं उपलब्ध सामग्री से ही अपने बच्चों के घाव को ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से हम घर बैठे अपने घाव को ठीक कर सके.

एलोवेरा

एलोवेरा इन ऐसी प्राकृतिक औषधि है जो कि गुणों का भंडार है. हम लोग एलोवेरा का उपयोग त्वचा पर लगी चोट पर कर सकते हैं. एलोवेरा घाव को भरने के लिए महत्वपूर्ण औषधि है.

हल्दी

हल्दी ना केवल आपके घाव को जल्दी से भरेगा परंतु एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक का काम भी करेगा. जब भी कभी कट लगने पर आप हल्दी लगाते हैं तो ना केवल आपका घाव जल्दी भरता है बल्कि हल्दी संक्रमण को रोकने के लिए भी बेहतरीन औषधि है.

शहद

शहद भी घाव भरने के लिए बेहतरीन औषधि है. जब भी कभी आपको चोट लग जाए तब आप चोट को साफ पानी से धोकर शहद का लेप लगाएं. शहद चोट की वजह से आई सूजन को भी कम करता है.

सिरका

चोट पर सिरका लगाने से थोड़ी जलन तो होती है परंतु यह बहुत ही जल्द ही आप के घाव को भर देता है। रुई में 2 बूंद सिरका डालकर घाव वाली जगह लगाने से घाव जल्दी भरेगा। टी बैग: अक्सर लोग चाय पीने के बाद टी बैग को फेंक देते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि यह आपके घाव भरने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि हो सकती हैं। अगर आप के घाव से खून आ रहा है तो टी बैग लगाने से घाव जल्दी भर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *