घर में लगा कैलेंडर तरक्की में बन सकता है रुकावट, जानें कैसे

हर किसी की ज़िंदगी में बुरा समय भी आता है और अच्छा समय भी। अधिकतर लोग अपने बुरे समय में परेशान होकर कई तरह के बड़े-बड़े उपाय करने लग जाते है, लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद के मुताबिक फल नहीं मिल पाता है।

बहुत बार आप बड़े- बड़े उपायों के बीच अपने घर के एक छोटे से वास्तुदोष को ही भूल जाते है, जिस कारण आप लगातार परेशान रहते हैं। क्या आप जानना चाहेंगे कि क्या है वह वास्तुदोष… आपको इसका जवाब जानकर शायद हैरानी होगी, क्योंकि यह है आपके घर के किसी दिवार पर लगा या टेबल पर रखा कैलेंडर। घबराइए नहीं क्योंकि आपके घर के एक कोने में टंगा यह छोटा सा कैलेंडर भी आपके अच्छे समय को बदलने का दम रखता है।

वास्तु के अनुसार पुराने कैलेंडर को घर में कभी नहीं रखना चाहिए। अधिकतर लोग पुराने कैलेंडर की जगह नया कैलेंडर लगा तो लेते है, लेकिन पुराने कैलेंडर को घर से बाहर नहीं रखते हैं। जान लें कि यह पुराना कैलेंडर ही आपकी उन्नति के मौकों को कम कर देता है।

• कभी भी मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर ना लगाएं, क्योंकि दरवाजे से गुजरने वाले ऊर्जा प्रभावित होती है।

• यूं तो कैलेंडर लगाने से शायद ही कोई दिशा की तरफ ध्यान देता है, जबकि कैलेंडर हमेशा उत्तर, पश्चिम या पूर्व की दीवार पर ही लगाना चाहिए। ध्यान रहें कि कैलेंडर में फोटो किसी हिंसक जानवर की ना हों और ना ही किसी उदास चेहरे की। कहते हैं इससे घर में नकारात्मकता हावी हो जाती है।

• बता दें कि अगर आप पूर्व दिशा की ओर कैलेंडर लगाएंगे तो इससे आपके जीवन में उन्नति होगी। कैलेंडर पर उगते सूरज की तस्वीर हो तो बहुत अच्छा माना जाता है।

• उत्तर दिशा में वही कैलेंडर लगाएं जिस पर हरियाली, नदी, समुद्र, विवाह आदि की तस्वीर हो। इस दिशा में लगने वाले कैलेंडर पर हरा व सफेद रंग अधिक होना चाहिए।

• पश्चिम दिशा को बहाव की दिशा माना जाता है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से आपके रुके हुए काम शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *