घर में टूट जाए कांच, तो इसका क्या अर्थ

कहते हैं एक घर का शुभ व अशुभ होना बहुत मायने रखता है और इसका पता आपको वास्तु के द्वारा ही मिल सकता है। क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में घर में रखे आईने या शीशे का बहुत महत्त्व होता है। बहुत से लोग घर में कांच के टूट जाने को अशुभ मानते हैं।

आज वेद संसार आपको बताने जा रहा है कि कैसा कांच घर में लाना चाहिए और कौन सा शीशा घर में नकारात्मकता लाता है?

आइए जानते हैं शीशे से जुड़े यह खास वास्तु टिप्स –
घर में लगे आईने या शीशे का इस्तेमाल हम आखिर क्यों करते हैं, इसका जवाब को आप जानते ही हैं। जब हमें खुद को तैयार करना हुआ तब हमें आईने की आवश्यकता ज़रूर से होती है और जब हमें आईना नहीं मिलता है तो हमें अधूरा सा लगने लगता है। यह सत्य है कि शीशे का वास्तु शास्त्र में भी बहुत महत्त्व माना जाता है।

बता दें कि आईना सिर्फ आपकी सुंदरता को ही नहीं दिखाता है बल्कि आप अगर इसका सही से इस्तेमाल करें तो यह आपके घर में सकारात्मकता और खुशहाली भी लाने में मदद कर सकता है, वहीं इसके गलत तरीके से किए गए इस्तेमाल से आपके घर में नकारात्मकता ऊर्जाओं का भी प्रवेश हो सकता है।

आपने अकसर यह नोटिस किया होगा कि जब कभी घर का आईना अचानक ही टूट जाता है तो घर के बड़े-बुजुर्ग इसे अशुभ मानने लग जाते हैं कहते हैं कि – “यह कोई अपशगुन हो गया है” … वहीं, देखा जाए तो वास्तु के अनुसार शीशे का टूटना ऐसा माना जाता है की घर पर आने वाला कोई बड़ा संकट था जिसे टूटे दर्पण ने अपने ऊपर ले लिया है।

ध्यान रहें कोई भी आईना या घर में रखा शिशा टूट जाता है तो उसे तुरंत घर से बाहर कर दें। वहीं, इसके अलावा घर में टूटा-फूटा, नुकीला, धुंधला दिखने वाला या गंदा कांच भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

आईना व शीशा लाते हैं घर में नकारात्मकता, जानें कैसे –

कहते हैं कि वास्तु के अनुसार शीशे के फ्रेम का कलर तीखा या फिर भड़कीला नहीं होना चाहिए। कोशिश करें कि घर में केवल नीला, सफेद, हरा, क्रीम या फिर ऑफ व्हाइट कलर वाले फ्रेम के आईने ही आप रखें।

गोल व अंडाकार (ओवल) आईना/शीशा है खतरनाक –
इन दिनों लोग अपने घर को सुंदर से सजाने की चाह रखते हैं और इसके लिए वह ना जानें मार्केट में चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड की चीज़ों की शॉपिंग दिल खोलकर करते हैं। दोस्तों चाहे न्यू स्टाइल कितनी भी खूबसूरत क्यों ना हो लेकिन कुछ चीज़ें वास्तु के हिसाब से नेगेटिव भी होती है और ठीक उसी तरह है गोल और अंडाकार शेप का आईना या फिर कोई भी शीशा। इस बात का खास ध्यान रखें कि ऐसे शीशे या फिर आईने घर में ना रखें क्योंकि जान लें कि ऐसा शीशा घर की पॉजिटिव ऊर्जा को ख़त्म कर देता है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *