घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं आधार PVC कार्ड

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है. बैंक खाता खुलवाना है या पैन कार्ड बनवाना है, इस तरह के जरूरी कार्यों के लिए यह बहुत जरूरी है. इसके अलावा कई जगहों पर इसे पहचान के तौर पर दिखाना होता है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह हर जगह अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी पहचान के लिए यह बहुत बड़ा प्रमाण पत्र है. आधार कार्ड के साथ सबसे बड़ी समस्या इसका आकार और इसके कागज की सुरक्षा होती है क्योंकि जेब में इसे रखने पर इसके खराब होने का डर बना रहता है. इसके समाधान के लिए आधार नियामक संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार पीवीसी कार्ड पेश किया है.

क्या है इसकी खासियत?

आधार पीवीसी कार्ड की खासियत यह है कि यह लंबे समय तक चलेगा और यह दिखने में आकर्षक है. इसके अलावा इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स हैं. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट है. पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड) है जो  प्लास्टिक का बना होता है. इस पर आपकी सारी डिटेल्स रहती है.

कैसे करें आधार PVC कार्ड के लिए आर्डरUIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं.My Aadhaar Section पर कर्सर रखने पर एक ड्रॉप मेन्यू दिखेगा इसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करें.अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आइडी या 28 अंकों की ईआईडी के साथ सिक्योरिटी कोड बॉक्स में भरकर SEND OTP पर क्लिक करें.

यदि आप का मोबाइल नंबर Ragister नहीं है तब आप my mobile number is not registered वाले ओप्शन पर click कारें और अब कोई भी mobile number यहां डाले और फिर उस पर जो OTP आय उसे भारें ।आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे बॉक्स में भरना होगा.अगले पेज पर पेमेंट का विकल्प आएगा. उस पर क्लिक करें.कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए 50 रुपये पेमेंट करें.पेमेंट के बाद इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल पर पहुंच जाएगी.15 दिनों के अंदर आधार पर दिए गए पते पर आधार पीवीसी कार्ड Speed post द्वारा पहुंच जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *