घर की दीवारों पर लगाए ‘ये’ तस्वीरें, 1 तस्वीर बदल देगी आपकी तकदीर, जानिए इसके बारे में

हम अनेकों तस्वीरों से अपना घर सजाते है पर कुछ तस्वीरें लगाने से हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है जिसके कारण हमारा जीवन खुशियों से भर जाता है। आप भी वास्तु के अनुसार अपने घर में ये तस्वीरें लगाए।

* बच्चों के कमरे में परिवार के संग हँसते हुए तस्वीर लगाने से बच्चों में परिवार के साथ मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलती है। बच्चों में परिवार के प्रति प्यार बढ़ता है।

*पति और पत्नी की प्रति प्यार बढ़ाने और अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए बैडरूम में राधा कृष्ण की तस्वीर लगानी चाहिए।

* घर में कभी भी युद्ध की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

* जब भी गणेश जी की तस्वीर दरवाजे पर लगाए तो दरवाजे के दूसरी और भी गणेश जी की बिलकुल वैसी ही तस्वीर पीठ से पीठ मिलाकर लगाए।

* गणेश जी की मुख्य दरवाजे पर तभी तस्वीर लगाये जब मुख्य दरवाजा दक्षिण या उत्तर दिशा में हो।

* भगवान का कोई भी चित्र घर के बाथरूम की दीवार या उस दीवार पर नहीं लगाना चाहिए जिस पर बाथरूम बना हो इससे मंगल दोष उत्पन होता है।

* घर के दक्षिण पश्चिम कोने में पति पत्नी की तस्वीर लगाने से उनमे प्यार बढ़ता है।

* घर में देवी देवताओं की तस्वीरों के साथ कभी भी मृतकों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए इससे देव दोष लगता है क्योकि देवी देवताओं का स्थान पितरों से ऊपर होता है।

* मृतकों की तस्वीर दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगानी चाहिए तथा मृतकों की तस्वीर को घर में हर जगह नहीं लगाना चाहिए।

*घर में कभी भी युद्ध की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे घर में नकारत्मक ऊर्जा आती है।

* ड्राइंग रूम में हंस की बड़ी से तस्वीर लगाने से धन की प्राप्ति होती है।

* ड्राइंग रूम में कांटेदार पौधें , ताजमहल या रोते नंगे बच्चे की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।

*यदि पति पत्नी में प्यार ,पैसा और अच्छा भाग्य चाहिए तो बैडरूम में नाचते मोर की तस्वीर लगानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com