गेंदबाजों के लिए आउट करने में सबसे कठीन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं? जानिए

अगर मैं टेस्ट मैच की बात करू तो १९७०-८० के दशक के सुनील गावस्कर और महिंदर अमरनाथ , आधुनिक में तो द्रविड़ को बोलूंगा । याद रहे कि उनके सबसे ज़्यादा गेंदे का कीर्तिमान दर्ज है जबकि उनसे ज़्यादा टेस्ट सचिन ने खेले है । सचिन और विराट कोहली को आउट करने के लिए भी गेंदबाजों को किसी तकनीक के साथ ही उतारना पड़ता था ।

पर मै अगर एक नाम लू तो वो होगा महेंद्र सिंह धोनी का और बात करूंगा तो ODI की। जब भी विकेट सम्हालना होता था तो धोनी कभी निराश नहीं करते थे , उन्होंने काफी बार ऐसा किया है । उन्होंने अपना अधकांश करियर निकले क्रम में बिताया है जिसमे उनका मुख्य उद्देश आखिर तक खेलकर , रिस्की शॉट्स ना खेलकर जीतना या सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना होता था। चलिए मैं उनके २ कीर्तिमान बताया ही जो कथित बात को प्रमणित करते हैं-

१. सफल रन चेस में १०० से ज़्यादा औसत वाले इकलौते खिलाड़ी

२. वनडे में सबसे ज़्यादा नॉट आऊट रहना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *