Virat Kohli said that after this series were completely broken

गूगल ने विराट कोहली से क्यों मांगी थी माफी ,जानिए

यह खबर जून,2019 की है जब गूगल को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी।

वीडियो चैट ऐप गूगल डुओ ने गलती से विराट कोहली का एक वीडियो दुनियाभर के यूर्जस को भेज दिया, जिसके बाद उसे माफी मांगनी पड़ी।

इस मैसेज में विराट कोहली फ्रैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और भारतीय टीम के लिए चीयर करने की बात कह रहे हैं। हालांकि गूगल का ये मैसेज सिर्फ भारतीय यूजर्स के बजाय पूरी दुनिया के लोगों के पास पहुंच गया।

गूगल के इस वीडियो मैसेज के बाद दुनियाभर के यूजर्स नाराज हो गए और इसके बाद गूगल को माफी मांगनी पड़ी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘यह एक विज्ञापन नहीं था, यह एक संदेश था जो भारत में यूजर्स को एक धन्यवाद के रूप में जाना था, अगर वे आगामी डुओ प्रमोशन में भाग लेते।’

गूगल ने अपने सपोर्ट फोर्म वेबसाइट पर मैसेज लिखा, ‘इस शाम एक वीडियो मैसेज गलती से कुछ गूगल डुओ यूजर्स को चला गया। वह एक विज्ञापन नहीं था। ये मैसेज भारतीय यूजर्स के लिए था। इस मैसेज से हुए किसी भी प्रकार की कष्ट के लिए हम माफी चाहते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *