गूगल की ऐसी कौन सी सेटिंग्स हैं जो हमें पता होनी चाहिए?

यह ट्रिक बड़े काम की है, घर में फ़ोन बच्चे भी चलाते हैं, यदि आप अपने फ़ोन में इस सेटिंग्स को ऑन रखते हैं तो आपको बेझिझक किसी को भी फ़ोन दे देना चाहिए, इस सेटिंग्स को ऑन करने से आपके फोन में कोई भी एडल्ट सामग्री जैसे पोर्न सर्च करने से भी नहीं आ सकती,

इसके लिए सबसे पहले आप google. com लिखकर सर्च करें, इसमें सबसे नीचे सेटिंग्स पर क्लिक करें,

सेटिंग्स में सर्च सेटिंग्स पर क्लिक करें,

सर्च सेटिंग्स में क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर आपको filter explicit results दिखाई देगा इसे ऑन कर दें, मतलब काला बिंदु इसके सामने होना चाहिए जैसे स्क्रीनशॉट में है,

इसके बाद इसी पेज पर सबसे नीचे save लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करके सेटिंग्स save कर लें,

इसके बाद आपके फ़ोन में कोई भी एडल्ट सामग्री सर्च करने से भी नहीं दिखायी जा सकती।

इस सेटिंग्स को करने के बाद भी यदि एडल्ट सामग्री दिखाई देनी बन्द नहीं हुई है तो इसी सेटिंग्स में do not use private results पर क्लिक करके सेटिंग्स सेव कर लें।

यदि आप अपने फोन में विज्ञापनों से परेशान हैं तो क्रोम में जाकर विज्ञापनों को सीमित कर सकते हैं, इससे आपको पूरी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे और कुछ हद तक विज्ञापन दिखने कम हो जाएंगे,

सबसे पहले क्रोम की सेटिंग्स में जाएं,

फिर साइट सेटिंग्स में जाएं,

फिर एड पर क्लिक करें,

फिर इसे off कर दें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *