गंगा नदी को गंगा कहकर कहाँ से बुलाया जाता है ? जानिए वजह

भागीरथी और अलकनंदा हिमालय के गंगोयरी ग्लेसियर और सतोपंथ से निकलकर देवप्रयाग में संगम पर मिलती है. इस संगम पर इन दोनों का नाम गंगा बन जाता है. यह पहला स्थान है जहां गंगा बनती है.

फरक्का तक भारत में बहते हुए इस नदी को गंगा हि कहते है. बांग्लादेश में इसको पदमा कहते है. ज़ब पदमा जमुना ब्रह्मपुत्र में बांग्ला देश में मिलती है तब इसका नाम मेघना हो जाता है और बंगाल कि खाड़ी में गिर जाती है. बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्त को जमुना कहते है.

क्योंकि देवलोक से चलकर पाताल तक बहती है सबके दुख कष्ट दुर करती हुयी पाप को ढोती हुयी समुन्दर में गिरती है इसलिए इसको त्रिपथगामिनी पाप नाशिनी मोक्षदायिनी सुरसरि कहते है.

पौराणिक रूप से यह यह ज्येष्ठ मास के शुक्ला पक्ष कि दसवीं तिथि को अवतरित हुयी थी. इसलिए यह इनका जन्मदिन है इस दिन स्नान बहुत पवित्र माना जाता है. भगीरथ अपने तपस्या से इसको मर्त्यलोक लाये थे इसलिए इसे भगीरथी भी कहते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *