खाने के तुरंत बाद ना करे ये काम, सेहत को होगा नुकसान

खाना खाने के तुरंत बाद हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए। कभी-कभी खाना खाने के बाद कुछ लोगों को आलस आने लगता है तुरंत नींद आने लगती है ऐसा हमारी कुछ (Eating Habbits) आदतों की वजह से होता है। इन आदतों की वजह हैं जाने-अंजाने हम खाना खाने के तुरंत बाद कुछ ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जिससे हमारे स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं कि वे कौन सी चीजें जिनका सेवन खाना खाने के तुरंत बाद बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। 

अक्सर गर्मियों के दिनों में हम खाना खाने के तुरंत बाद एक दम ठंडा पानी पीते हैं। लेकिन यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। ठंडा पानी पीने की वजह से खाने के गुच्छे जैसे बन जाते हैं, जिससे हमारी पाचन क्रिया में बाधा पड़ती हैं। इसलिए खाना खाने के कम से कम 45 मिनट के बाद ही पानी पीना सही रहता है। खाना खाने के बाद हल्का गुनगुना या कमरे के तापमान का पानी ही पीना चाहिए।

कुछ लोगों की आदत होती है कि उन्हें खाने के बाद चाय या कॉफी लेने की आदत होती है। लेकिन इसमें मौजूद टैनिन नामक तत्व हमारी डाइजेशन की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। जिसकी वजह से हमें भूख न लगना, चक्कर आना, हाथ पैर ठंडे होने जैसी समस्याएं हो जाती हैं। जिसकी वजह से एनीमिया की शिकायत भी हो सकती है खाना खाने के एक या दो घंटों के बाद ही चाय या कॉफी का सेवन करना चाहिए।

ये तो सभी को पता है कि सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन खाना खाने के बाद स्मोकिंग करना और भी ज्यादा खतरनाक होता है। खाना खाने के बाद एक सिगरेट पीना दस सिगरेट पीने के बराबर होता है इससे अल्सर होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

फल खाना स्वास्थ्य सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है लेकिन क्या अगर फलों को खाली पेट खाया जाए तो यह ज्यादा फायदेमंद रहता है। खाना खाने के बाद फलों का सेवन करने से इन्हें पचाने में मुश्किल होती है, और फलों का पूरा लाभ हमारे शरीर को नहीं मिल पाता है। आप फलों को स्नैक्स को रूप में अपने खाने में शामिल कर सकते हैं।

कुछ लोग खाना खाने के तुरंत बाद नहाने चले जाते हैं लेकिन यह स्वास्थ्य के लिहाज से नुकसानदेह होता है क्योंकि खाना पचाने की प्रकिया के लिए एक निश्चित तापमान की आवश्यकता होती है, लेकिन नहाने की वजह से हमारा शरीर ठंडा हो जाता है जिससे खाना ठीक तरह से पच नहीं पाता है। इसलिए खाना खाने के तुरंत बाद नहाने से बचना चाहिए।

पूरे दिन घर और ऑफिस के काम के बाद हम बहुत थक जाते हैं और अक्सर रात को खाना खाने (Eating Habbits) के तुरंत बाद सो जाते हैं। लेकिन खाने के बाद उसको पचाना भी बहुत जरूरी होता है। इसलिए हमें खाना खाने के बाद कुछ देर टहलना जरुरी होता है। खाने के बाद तुरंत लेट जाने से सीने में जलन, नींद में खर्राटे लेने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *