क्रेडिट कार्ड यूज़ करने का बेहतरीन तरीका क्या है?

कभी भी क्रेडिट कार्ड से कैश मत निकाले। कैश निकालने का शुल्क एवम् इस पर लगने वाला ब्याज बहुत ज्यादा होता है।

कार्ड को कभी किसी और के हाथ में मत दो विशेष तौर पर होटल एवम् पेट्रोल पंप पर। इन्हीं दो जगहों पर आदमी क्रेडिट कार्ड दूसरे को सौंपता है।

जब भी पिन डालो हाथ से ढक कर डालो।

हमेशा जरूरत के समय खरीदारी करें। रेवार्ड प्वाइंट, डिस्काउंट आ दि देख कर खर्च न करें। समझ ले आपको फांसने के लिए जाल बुना गया है। आपने एक चुटकुला सुना होगा। एक व्यक्ति ने अखबार में साड़ी की सेल का विज्ञापन देखा जिसमे लिखा था 50% डिस्काउंट इसलिए 50% की बचत। उसने तुरंत अखबार फाड़ दिया और कहा कि पत्नी के देखने से पहले ही फाड़ने से 100% की बचत।

अपनी लिमिट से ज्यादा खर्च मत करें

नियत तिथि पर बिल का अवश्य भुगतान करें अन्यथा लगने वाले खर्च एवम् ब्याज आपको बहुत महंगा पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *