क्रिकेट के इतिहास की सबसे रोचक पारी किसकी रही है?

1. सबसे पहला नाम आता जैम्स फॉल्कनर का |

यदि आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो आप इस खिलाडी को तो जरूर पहचानते होंगे और शायद आपके जहन में वो पारी भी आ गई होगी |सीरीज का सातवा और आखिरी मैच और साथ ही सीरीज का निर्णायक मैच भी (2013-14) |

जी हां वही मैच जिसमे रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया था |

ऑस्ट्रैलिया को 384 का टारगेट मिला और एक वक्त पर उसके 211 पर 8 विकेट गिर चुके थे |तब फॉल्कनर का तुफान शुरू हुआ था और मैकॉय और उनके बीच लगभग 110 रन की साझेदारी (9वें विकेट के लिए) हो गई जिसमे से शायद 2 रन मैकॉय के थे | एक वक्त पर लगा कि आज भारत मैच और सीरीज दोनो हार जाएगा और रोहित के दोहरे शतक पर भी पानी फिर जाएगा लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया 326 पर ऑलआउट हो गई | फॉल्कनर की वो 116 रन की पारी हमारे जहन में आज भी तरोताजा हैं |

2. दूसरी पारी हैं दिनेश कार्तिक की (8 बॉल 29 रन)|

टी20 क्रिकेट की सबसे रोचक पारी |मैच था 2017-18 की निदहास ट्रॉफी का फाइनल |सामने थी बांग्लादेश |

इंडिया को 12 बॉल पर 32 रन चाहिए थे और लगभग सभी उम्मीदे खत्म थी ,हम भी लगभग टीवी बंद करने ही वाले थे कि तभी कार्तिक का एक लंबा छक्का आ गया |19 वें ऑवर में कार्तिक ने 22 रन बनाए और इंडिया मैच में वापस आ गई थी |

लेकिन फिर आखिरी बॉल पर चाहिए थे 5 रन |और कार्तिक ने छक्का मारकर मैच जीता दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *