क्या सभी स्मार्टफोन में (Wi-Fi calling) को इस्तेमाल किया जा सकता है?

टेक्नोलॉजी अभी के जमाने में बहुत तेजी से अपडेट हो रहा है, ताकि आपको हमेशा एक बेहतर सेवा मिल सके। अगर बात कालिंग की किया जाये तो, पहले लैंड लाइन फ़ोन या टेलीफोन होता था जो की वायर से कनेक्टेड होते थे। अब सबके हाथ में मोबाइल होता है, जो की नेटवर्क सिग्नल के द्वारा हमें एक दुसरे से बात करने का सुविधा देता है|

अभी के जमाने में VoLTE ( वॉइस ओवर एलटीई ) कॉल की सुविधा दिया जा रहा है, ताकि हमलोग अच्छे से और एचडी कॉल कर पायें। लेकिन नेटवर्क हमेशा साथ नही देता, बहुत बार ऐसा होता है की हमारे फ़ोन अच्छा सिग्नल नही होता या फ़ोन में नेटवर्क नही होता और हमें कही बात करना होता है| अब ऐसे हालात में आप वॉइस ओवर वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं, बस आपके फ़ोन को इस फीचर का सपोर्ट करना चाहिए।

वॉइस ओवर वाईफाई क्या है:

वॉइस ओवर वाईफाई का फुल फॉर्म: वॉइस ओवर वाईफाई होता है। नाम से ही आपको पता चलता होगा, इसका मतलब होता है वाईफाई के द्वारा कालिंग करना। वैसे इसे वॉयस ओवर आईपी वॉइस ओवर आई पी भी कहा जाता है, क्योकि टेक्निकली इस से कालिंग, आई पी के द्वारा किया जाता है। साधारण भाषा में जिस तरह से हमलोग व्हाट्सप्प, फेसबुक पर इंटरनेट से कॉल करते हैं, उसी तरह वॉइस ओवर वाईफाई की सर्विस होने पर हम लोग वाईफाई या हॉटस्पॉट से कनेक्ट होकर फ़ोन कर पाते हैं। लेकिन व्हाट्सप्प, फेसबुक पर कॉल तभी कर पाते हैं जब जिसको कॉल लगा रहे हैं वो भी ऑनलाइन रहे तो, लेकिन वॉइस ओवर वाईफाई में ऐसा नही है, इसमें बस आपको किसी वाईफाई से कनेक्ट होना होता है।

वॉइस ओवर वाईफाई कैसे काम करता है? इंटरनेट या वाईफाई से कैसे कॉल करते हैं:

यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क सिग्नल नही आ रहा है, और आपका नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर और आपका फ़ोन अगर यह सेवा दे रहा है। तो आप किसी भी वाईफाई नेटवर्क में अपने मोबाइल को कनेक्ट कर के या किसी के भी मोबाइल से हॉटस्पॉट के द्वारा अपने मोबाइल फ़ोन को कनेक्ट कर के बिना नेटवर्क सिग्नल के भी बात चीत कर सकते हैं।

वॉइस ओवर वाईफाई कालिंग तभी काम करेगा जब आपके फ़ोन में नेटवर्क नही है या फिर नेटवर्क बहुत गन्दा है, आप इसका इस्तेमाल तब भी कर सकते हो जब आपके सिम-कार्ड में बैलेंस खत्म हो जाये| अगर आप टेस्टिंग के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हो तो अपने फ़ोन के सेटिंग में जाकर अपने उस सिम-कार्ड को डीएक्टिवेट कर लें, फिर आप वाईफाई से कनेक्ट होकर वॉइस ओवर वाईफाई कालिंग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *