क्या ये बात सही है श्री अमिताभ बच्चन ने अपने भाई कि कभी मदत नहीं की? जानिए सच

जी हां दरअसल अमिताभ बच्चन बेहद डरपोक ओर स्वार्थी इंसान है। उनके फिल्मी सफर शुरू होने से पहले। अगर कोई था जिसने उनको प्रोत्साहित किया था तो वह ओर कोई नहीं बल्कि उनके अपने भाई अजिताभ बच्चन थे!

कालकटा से लेके बंबई तक के सफर मे अजिताब ने हमेशा उनका एक सारथी कि तरह हाथ पकड़ा। लेकिन कहते है ना शौहरत का नशा ही ऐसी चीज़ हैं जो अच्छे अछो को गुमराह कर देती है।

इसमें सिर्फ उनका ही दोष नहीं है। देखाजाए तो उनकी अर्धांगिनी श्री जया बच्चन का काफी बड़ा योगदान है। भाई भाई का रिश्ता खराब कराने में उन्ही का षड़यन्त्र था।

दरअसल अमिताभ के छोटे भाई अजीताब ने एक व्यवसाय शुरू किया फार्मास्युटिकल का, जिसमें उन्हें काफी भारी मात्रा में हनी उठानी पड़ी।छोटे भाई होने के नाते उन्होंने अपने लोकप्रिय भाई से खूच मड़त मांगी।

लेकिन श्री अमिताभ बच्चन जी ने पूरी रक्म से सहायता करने से इंकार कर दिया। ओर दोनों में मत भेद होगया जिसमें आग में घी डालने का काम जया बच्चन जी ने किया। अपने छोटे ज़रूरत मंड भाई को पूरी तरह से अलग ही करवा दिया।

फिर जैसे तैसे अजिताभ बच्चन जी ने एक बार फिर से कम्पनी शुरू कि जो कि अबकीबार चल निकली। लेकिन तब से दोनों भाइयों में एक दरार से आगई, जिसका रूप उनके बच्चों में भी ले लिया है। ना वोह कोई तालुक रखते है उनसे, ओर ना ये ही उनसे खुच।

कहने का तात्पर्य ये है कि पैसा बहुत कमाल कि चीज़ होती है। एक अच्छे खासे इन्सान को क्या से क्या बना दे आपको पता भी नहीं चलेगा। इसीलिए शायद कहा जाता है “ना बाप बड़ा ना भईया, क्यूंकि सबसे बड़ा रुपैया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *