क्या मारुती सुजुकी की जिमनी महिंद्रा थार को टक्कर दे पाएगी? जानिए

बिल्कुल दे पाएगी , मारूति सुजुकी भारत में सन 1980 से आटोमोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कम्पनियों की सूची मे पहला स्थान रखती है इस कम्पनी के द्वारा बने कुछेक वाहनों को छोड़ कर अधिकतर माडल ग्राहकों मे बहुत पंसद किये गये हैं सबसे बड़ी बात यह है कि मारूति के सभी वाहन रिसेल के समय भी अच्छा पैसा अपने मालिकों को दे जाते हैं जबकि महिंद्रा के वाहन रिसेल के समय उतना पैसा नहीं जुटा पाते हैं किन्तु पिछले दो दशकों मे महिंद्रा ने अपने एमयूवी वाहनों के डिजाइन मे उल्लेखनीय प्रगति की है।

और ग्राहकों ने इसके कई वाहनों को हाथों हाथ लिया है और एक के बाद एक एसयूवी और एमयूवी वाहनों की सिलसिलेवार लडी से पेश करी है जबकि मारूति के इस वर्ग विशेष के वाहन उंगलियों पर गिने जा सकते हैं।

जहाँ तक जिमनी की बात है यदि यह माडल कीमत , डिजाइन और विशेषताओं के अनुरूप बाजार में आता है तो निसंदेह यह महिंद्रा के अतिरिक्त अन्य कम्पनियों के इसी वर्ग के अन्तर्गत आने वाले अन्य वाहनों को भी टक्कर दे पायेगा। क्योंकि मारूति की भारतीय वाहन बाजार मे एक विशेष साख बनी हुई है जो इस कम्पनी के वाहनों मे मेंटेनेंस फ्री और कलपुर्जो के सस्ते होने के कारण है। यही खूबियाँ टोयोटा माडल के वाहनों में भी देखने को मिलती हैं। किन्तु महिंद्रा अभी इस पायदान मे निचले स्तर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *