क्या कोई ऐसा जानवर है जो सिर कटे रहने पर भी जिंदा रह सकता हो

आपने अब तक कई जीवों के बारे में जानते होंगे और आप ये भ जानते होंगे कि कई जीव ऐसे होते हैं, जिनके पूंछ कटने बाद नई पूंछ आ जाती हैं, लेकिन क्या आप ऐसे किसी जीव के बारे में जानते हैं कि जिसका सिर कटने के बाद भी वो जिंदा रहता है ! नहीं, तो कोई बात नहीं आज हम आपको अपने इस पोस्ट में आपको उस जीव के बारे में बताने जा रहे हैं ! वो जीव कोई और नहीं बल्कि कॉकरोच है,
एक कॉकरोच अपना सिर कटने के बाद भी 9 दिन बाद तक जिंदा रह सकता है और ऐसा इसलिए मुंह से सांस नहीं लेते ! वो अपने शरीर में मौजूद होल्स से सांस लेते हैं ! 9 दिन बाद भी वो सिर कटने की वजह से नहीं बल्कि प्यास की वजह से मर जाता है, क्योंकि सिर कटने की वजह से वह पानी नहीं पी पाता औप प्यास से उसकी जान चली जाती है ! आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि कॉकरोच 40 मिनट तक सांस रोक कर रख सकते हैं ! इस वजह से वो लगभग 30 मिनट तक पानी में बड़े आसानी से रह सकते हैं, अक्सर कॉकरोच आप सभी के घर में किचन और वाशरूम में हमें घूमते हुए मिल जाते हैं ! कॉकरोच गंदगी में पनपने वाले जीव हैं, जिनकी वजह से हमे कई बीमारियां हो सकती है ! इसलिए हम लोग इसे भगाने के लिए नए नए तरीके आजमाते रहते हैं ! इसके अलावा कई लोग ये नहीं जानते होंगे कि चीन और थाईलैंड जैसे कई देशों में कॉकरोच का इस्तेमाल कई डिश बनाने के लिए किया जाता है ! ये सुन कर तो शायद आपको उल्टी तक आ जाए कि वहां पर लोग कॉकरोच को फ्राई करके खाते हैं,
हैरान करने वाली बात को ये है कि अभी कुछ समय पहले कॉकरोच की कुछ नई को खोजा गया है जो 0 डिग्री सेल्सियस के नीचे भी बड़ी आसानी से रह सकते हैं ! एक घंटे में लगभग 3 किलोमीटर दौड़ सकता है, अक्सर एक दूसरे के साथ ग्रुप में रहते हैं ! अगर कोई कॉकरोच ज्यादा समय तक अकेले रहा तो वह बीमार पड़ जाता है और मर जाता है ग्रुप को अतिक्रमण कहते हैं ! इतना ही नहीं बताया जाता ही है कि कॉकरोच का विकास भी पहले हुआ था !
बताया जाता है कि उनका जन्म लगभग 12 से 30 करोड़ साल पहले हुआ था ! पूरी दुनिया में लगभग 4600 प्रजातियां पाई जाती हैं ! इनमे से केवल 30 प्रजातियां ऐसी हैं जो इंसानों के संपर्क में रहती हैं ! वैसे तो कॉकरोच की लम्बाई डेढ़ से दो इंच होती है, लेकिन का सबसे बड़ा कॉकरोच में पाया गया था, जिसकी लम्बाई 6 इंच थी की रेडिएशन के हर प्रतिरोधक क्षमता इंसानों की तुलना कई गुना ज्यादा होती है ! एक इंसान का शरीर 800 की रेडिएशन झेल सकता है, जबकि एक 10,500 तक की रेडिएशन बड़ी आसानी से झेल सकता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *