क्या कारण था कि राजेश खन्ना ,अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं करते थे ?

बॉलीवुड़ के 90s के दशक में फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के बारे में. यह कहना तो शायद उचित नहीं होगा कि स्वर्गीय राजेश खन्ना जी अमिताभ बच्चन साहब को पसन्द नहीं करते थे क्योंकि यह एक मात्र एक अवधारणा , हाइपोथेसीस और इसका कोई भी स्पष्ट प्रमाण कहीं भी देखा नहीं गया है.

राजेश खन्ना द्वारा कभी भी अमिताभ बच्चन के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया गया है और न ही कभी उनके बीच किसी वाक् युद्ध का कोई प्रमाण मिला है. सच तो यह है कि शुरुआती समय में अमिताभ बच्चन का सबसे पहला महत्वपूर्ण रोल राजेश खन्ना की फिल्म आनन्द में ही था जिसके लिये उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर चुना गया था. कहा जाता है कि हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म आनन्द में काम करने के लिये राजेश खन्ना ने नाम मात्र की फीस ली थी और उस फिल्म में अमिताभ बच्चन के काम करने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं था.

नया चेहरा होने के बाबजूद अमिताभ बच्चन को भरपूर स्क्रीन स्पेस मिला था. हाँ, इसके बाद इन दोनों महान कलाकारों ने हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म नमक हराम में एक साथ काम किया था और नमक हराम के आने से पहले ही अमिताभ बच्चन की पहली सफल फिल्म ज़ंजीर आ चुकी थी.

तब तक शायद राजेश खन्ना जी को अहसास हो गया था कि उनके सामने एक और जबरदस्त प्रतियोगी उठ खड़ा हुआ है. लेकिन यह भी सच है कि निरन्तर परिवर्तन यानि अनवरत बदलाव प्रकृति का नियम है. आखिर यह भी तो सच है कि जब राजेश खन्ना यकायक आकर हिन्दी फिल्मों में छा गये थे तब उन्होंने भी तो अनेक प्रतिष्ठित कलाकारों को जबरदस्त झटका दिया था लेकिन किसी ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा. सभी ने उनको सिर माथे पर उठाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *