क्या आपके बच्चे रोते हैं तो नजर उतारे एक नींबू से

बच्चे तन व मन से बहुत ही कोमल होते हैं इसलिए उनको बुरी नजर आसानी से लग जाती है यह बहुत ही सामान्य समस्या है किसी भी बच्चे के लिए… नजर लगते हैं उनका रोना शुरू हो जाता है स्वास्थ्य खराब होना शुरू हो जाता है कुछ नकारात्मक लोगों का प्रभाव बच्चों पर पड़ जाता है जो उनकी हंसी खुशी को छीन लेता है ऐसी समस्याओं से बचने के लिए हमारी माताएं और दादिया विभिन्न प्रकार के टोटकों का प्रयोग करती है यह छोटे-छोटे उपाय बड़े ही सरल होते हैं जो बुरी नजर या बद दुआओं से नन्हे मुन्ने बच्चों की रक्षा कर इस लेख में आज इसी से संबंधित कुछ जानकारी दी गई है आशा है यह जरूर पसंद आ आएगी

बच्चों की नजर उतारने के लिए एक मुट्ठी लोंग ले इसे सर पर 7 बार घुमाना है घुमाने के बाद इसे चौराहे पर डालना है वह पीछे मुड़कर नहीं देखना है सीधे घर आना है यह बहुत पुराना टोटका है .

दूसरा उपाय यह है कि एक नींबू लेना है इसको बच्चे के सर से 7 बार उतारकर पैर तोड़कर विपरीत दिशाओं में डालना है ऐसा करने से नकारात्मक असर तुरंत कम हो जाता है.

बच्चों के माथे पर एक छोटा सा काला टीका लगा दिया जाता है गालों पर भी टीका लगा दिया जाता है हाथ और पैरों पर भी छोटी सी बिंदी रखते हैं जो बालों में आसानी से छुप जाता है ऐसे मानते हैं कि यह बच्चे की सुंदरता में कमी करता है जिससे वह समस्या से बचा रहता है.

बच्चोंं के हाथों में पैरों एक काली डोर जरूर डालते हैं उनके गले में भी एक काली डोर डालते हैं जिसमेंं सोने का लॉकेट होता है इसेे हाय कहते हैं ऐसा माना जाता है कि यह बच्चे की रक्षा करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *