कौन सा ऐसा जीव है जो भोजन करते समय रोता है ? जानिए

एक न एक बार जिंदगी में घड़ियाली आंसू बहाने की नौबत आ ही जाती है ।पर घड़ियाल तो सच में आंसू बहाते हैं ।जी हाँ ! घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं ,उनके आंसू बहने लगते हैं।

पर ये शिकार के प्रति उनकी संवेदना नहीं है । असल में शिकार को जबड़ों में दबाकर निगलते समय उनकी अश्रु ग्रन्थि दब जाती है , इसलिए आंसू निकल पड़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *