कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन भी जिसकी बात नहीं टालते, ये है पर्दे के पीछे का ‘असली खिलाड़ी’

शो में बोले जानेवाले हिंदी और उर्दू के बेहतरीन शब्दों का श्रेय जाता है लेखक आरडी तैलंग को। तैलंग ही वो शख्स हैं जो साल 2000 से लेकर 2020 तक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। इतने सालों में उन्होंने सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए ही नहीं बल्कि तीसरे सीजन के होस्ट शाहरुख खान के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी थी।

नमस्कार, आदाब, सतश्री अकाल, देवियों और सज्जनों, कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है।

ये शब्द आपने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा। इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं।

ये शब्द आपने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के दौरान अमिताभ बच्चन की आवाज में सुना होगा। इन शब्दों के लिए अमिताभ बच्चन को बहुत तारीफ भी मिलती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो की कामयाबी के पीछे अमिताभ बच्चन की कड़ी मेहनत के अलावा एक और शख्स की जादूगरी है जो शो के हर डायलॉग में जान फूंक देते हैं।

शब्दों और आवाज का अनोखा तालमेल

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को आज देश के हज़ारों घरों में देखा जाता है। साथ ही इस शो से जुड़ना भी सम्मान की बात मानी जाती है। शो को कामयाब बनाने में इसके डायलॉग्स की भूमिका अहम है। शो में बोले जाने वाले डायलॉग्स और कविताएं शो में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने और दर्शकों को शो से बांधे रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तैलंग के शब्द और अमिताभ बच्चन की आवाज- ये वो बेहतरीन तालमेल हैं जो इस शो को हिट करते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति से कैसे जुड़े तैलंग?

मध्यप्रदेश के रहने वाले आरडी तैलंग ने ये कभी नहीं सोचा था कि मुंबई उनकी कर्मभूमि बन जाएगी। बीबीसी हिंदी को उन्होंने बताया कि अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए वो मुंबई आए थे। उन्होंने कहा, “मैं जब यहां आया तो मुझे ये शहर अच्छा लगा। तब मैंने खुद से और इस शहर से एक सवाल किया कि इतनी भीड़ में क्या मेरा कुछ नहीं हो सकता? ये शहर मुंबई के लोगों की आवाज सुनता है, इसने मुझे भी सुन लिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *