कोरोना से बचाव के लिए शनिवार से टीकाकरण का तीसरा चरण

कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 18-44 साल के लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके लिए लाखों लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है लेकिन ज्यादातर को अपॉइंटमेंट ही नहीं मिला है कि टीका कब लगेगा। बड़ी तादाद में रजिस्ट्रेशन को देखते हुए टीके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कुछ ही राज्यों में शनिवार से 18+ का टीकाकरण शुरू हो पाएगा और उसमें भी ज्यादातर में रस्मी तौर पर ही। कई राज्य पहले ही वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर चुके हैं। देखिए, आपका राज्य किस लिस्ट में है।

यूपी के सिर्फ 7 और गुजरात के 10 जिलों में 1 मई को 18+ को टीके
यूपी में टीकाकरण का अगला चरण एक तरह से रस्मी तौर पर ही होने जा रहा है क्योंकि सिर्फ 7 जिलों में ही यह शनिवार से शुरू हो रहा है। ये जिले हैं लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ और बरेली। इसी तरह गुजरात में भी सिर्फ 10 जिलों में ही शनिवार से 18+ को वैक्सीन लगेगी।

मुंबई में इन केंद्रो पर 18+ को शनिवार से वैक्सीन
महाराष्ट्र सरकार भी वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए 1 मई से 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन खोलने में असमर्थता जता चुकी है। हालांकि, मुंबई वालों के लिए राहत की बात है कि शहर के कुछ अस्पतालों में 1 मई को 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। ये सेंटर हैं नायर हॉस्पिटल, बीकेसी जम्बो फैसिलिटी, कूपर हॉस्पिटल, सेवन हिल्स हॉस्पिटल और राजावाड़ी हॉस्पिटल। यह जानकारी बीएमसी के अडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर (हेल्थ) सुरेश ककानी ने दी।

राजस्थान के 11 जिलों में शनिवार से 18+ के लिए वैक्सीन
राजस्थान में भी 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू तो हो रहा है लेकिन पूरे सूबे में नहीं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि एक मई से राज्य 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *