कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे बनेंगे शिकार!

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा है। केंद्र सरकार ने अभी कोरोना के तीसरी लहर की भी आशंका जताई है। इस बीच, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक दावा कर सनसनी फैला दी। स्वामी ने दावा किया है कि देश में जब कोविड की तीसरी लहर आएगी तो इसमें बच्चे भी प्रभावित होंगे। स्वामी ने ट्वीट करते यह बात कही है।

स्वामी के ट्विटर पर 10.3 मिलियन फॉलोवर हैं। उन्होंने मशहूर हार्वर्ड युनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। वह दिल्ली आईआईटी में प्रोफेसर भी रह चुके हैं और योजना आयोग में भी बतौर सदस्य उन्होंने काम किया है। इतने जिम्मेदार पदों पर रह चुके सुब्रमण्यम स्वामी ने हालांकि अपने इस दावे को लेकर किसी भी तरह के रिसर्च का हवाला नहीं दिया है। उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि वह किस आधार पर यह दावा कर रहे हैं कि कोरोना की तीसरी वेव में बच्चे भी प्रभावित होंगे।

क्या गलत संदेश दे रहे स्वामी
प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़े-पढ़ा चुके स्वामी को एक चिंतनशील नेता के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में बिना किसी रिसर्च या स्टडी का जिक्र किए उनके व्यक्तिगत तथ्यों के आधार पर कही गई इस बात से देश में व्यापक स्तर पर लोगों में डर का माहौल पैदा होने की आशंका है। लोग कोरोना की दो लहरों की तबाही से पहले ही परेशान हैं। स्वामी के दावे के कुछ देर बाद जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उन्होंने भी देश में कोरोना की तीसरी वेव की आशंका जाहिर की लेकिन उन्होंने यह बताने में असमर्थता जाहिर की कि इस वेव से कौन-किस तरह से प्रभावित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *