कैसे बाप बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा होता है जानिए

दुनिया में ऐसे तो बहुत सारे रिश्ते होते हैं। सभी रिश्ते अपनी अपनी जगह रखते हैं।सभी रिश्तो में बहुत सा प्यार भी होता है। लेकिन बाप बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा बताया गया है।

बाप बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा इसलिए कहा गया है क्योंकि इस रिश्ते में कुछ भी कपट नहीं होता है। बाप अपनी बेटी से बेइंतहा मोहब्बत करता है और उसका उम्र भर ख्याल भी रखना चाहता है। बेटियां अपने पापा से हद से ज्यादा प्यार करती है और दुनिया में वह सिर्फ अपने पापा को ही खोने से डरती है। बेटियां अपने पापा का जितना सम्मान करती है उतना सम्मान कोई और उनका नहीं कर सकता चाहे वह उनकी पत्नी हो या फिर बेटा ।इस रिश्ते में बेटियां बाप को भरपूर मात्रा में सम्मान देती है और उनका कहना मानती है और बदले में बाप अपने बेटी को हद से ज्यादा प्यार और दुनिया भर की खुशियां देता है। यह रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा रिश्ता होता है क्योंकि:-

  1. बाप अपनी बेटियों से सबसे ज्यादा मोहब्बत करते हैं और वह इसीलिए ही उन्हें कभी भी डराते नहीं है ना ही कभी उनके ऊपर अपना हाथ उठाते हैं। वह जानते हैं कि बेटियां पराई होती है और वह थोड़े दिन के बाद उनसे दूर चली जाएंगी। वह अपनी बेटियों को कभी भी अपने से दूर नहीं रखना चाहते लेकिन वह ऐसा कर नहीं सकते इसीलिए वह सोचते हैं कि मैं जितना प्यार अभी दे सकता हूं इतना प्यारा मैं अपनी बेटियों को देता रहूंगा।
  2. बेटियों की सारी ख्वाहिशें एक बात भी पूरी करता है और साथ ही उन्हें कभी भी अकेले होने का अहसास तक नहीं होने देते। बाप जितना अपनी बेटियों से प्यार करता है दुनिया में कोई भी नहीं कर सकता। बेटियां जितना सम्मान अपने पापा का कहती है उतना दुनिया में ही शायद कोई करता होगा।बेटियां कभी भी अपने बाप को छोड़कर जाना नहीं चाहती लेकिन उन्हें जाना पड़ता है और यह उनके लिए एक बहुत बड़ा दुख भी होता है ‌
  3. दोनों एक दूसरे की बात बिना सही समझ जाते हैं और एक दूसरे के लिए वह कुछ भी करने को तैयार होते हैं।आजकल बेटियां बेटों के बराबर है और वह अपने पापा का सर हमेशा ऊंचा करवाने के लिए मेहनत करती है और इसीलिए बात भी अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए और उन्हें से भी प्रकार की सुख सुविधा देने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। दोनों ही एक दूसरे को बिना कुछ कहे सब कुछ एक दूसरे के दिल का समझ जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *