किस चीज के एक ग्राम से 100 देश खरीद सकते हैं, उस चीज की कीमत जानकर लोग हैरान रह जाएंगे?

 आपको बता देते हैं कि दुनिया के सबसे महंगे मटेरियल के 1 ग्राम से करीब – करीब 100 देश खरीद सकते हैं । इसके 1 ग्राम की कीमत 31 लाख 25 हजार करोड़ रुपए हैं ” । क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है , और उसकी कीमत कितनी हो सकती है ? नहीं सोचा ना, तो चलिए जानते हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी चीजें।

1 ) एंटीमैटर : –

” यह दुनिया का सबसे महंगा मटेरियल है । हालांकि इसे बनाना बेहद ही मुश्किल है इसे लगभग नामुमकिन भी कहा जा सकता है “

बहुत कोशिश के बावजूद इसके सिर्फ 309 आइटम बनाया जा सके हैं इसके 1 ग्राम की कीमत 31 लाख 25 हजार करोड रुपए है ।

2 ) कैलिफ़ोर्नियम : –

” यह पदार्थ भी बहुत ही दुर्लभ रेडियो एक्टिव पदार्थ है । इसे ‘ न्यूट्रॉन एंटीमैटर ‘ नाम से भी जाना जाता है । और ‘ एंटीमैटर ‘ की खोज से पहले यही दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ था । “

इसकी खोज सन 1950 में लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेटरी में की गई थी । पहले वैज्ञानिकों का मानना था कि सुपरनोवा के दौरान ही इसकी उत्पत्ति हुई थी । इसके 1 ग्राम की कीमत 1800 करोड रुपए हैं ।

3 ) हीरा : –

” क्या आपको पता है ? दुनिया में 4 तरह के हीरे मिलते हैं । इनमें ‘ टाइप 2 बी ‘ सबसे महंगे हीरे होते हैं ” । इसके 1 ग्राम की कीमत 350 करोड़ रुपए तक है ।

” दुनिया भर में कई और भी मौजूद हीरे हैं लेकिन ‘ कोहिनूर ‘ कोही फिलहाल सबसे महंगा हीरा माना जाता है । इस कोहिनूर हीरे की कीमत ’10 अरब रुपए ‘ तक आती है “।

4 ) ट्रीटीयम : –

” यह एक रेडियो एक्टिव पदार्थ है । इससे ‘ हाइड्रोजन 3 ‘ भी कहते हैं । ट्रीटीअम की सबसे बड़ी खासियत यह है , कि यह अंधेरे में चमकता है “।

” यह पदार्थ भी रेडियो एक्टिव है । इसलिए इसे भी परमाणु और हाइड्रोजन बम बनाने के काम में आता है । इसकी 1 ग्राम की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए हैं “।

5 ) टैफिट : –

” टैफीट भी हीरे मोती जैसे ही एक रत्न है । लेकिन यह दुनिया में सबसे कम पाए जाने वाला रत्न है । यह पूरी दुनिया में सिर्फ तंजानिया और श्रीलंका में पाया जाता है”। देखने में यह हल्का लाल रंग का होता है । फिलहाल इसके 1 ग्राम की कीमत 130 करोड़ रुपए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *