किसी अभिनेता की विग से जुड़ी कोई दिलचस्प घटना क्या है?

पूजा बेदी (जो जीता वही सिकंदर और फिर तेरी कहानी याद आई फेम ) ने अपने एक टॉक शो में अमिताभ बच्चन के विग के बारे में कुछ कमेंट किया था । आप में से बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे कि अमिताभ बच्चन लगभग 20 साल से पैच अथवा विग का प्रयोग करते हैं ,जो उनकी जवानी के दिनों के विजय के पात्र के बालों जैसा ही है और यह दुनिया के सबसे महंगे पैच अथवा फिक्स हैं ,इनकी कई जोड़ी सर बच्चन के पास हैं । जब अपने टॉक शो में पूजा बेदी ने अमिताभ बच्चन पर कमेंट किया, तो वह एपिसोड ही प्रसारित नहीं होने दिया गया ।

एक दूसरा किस्सा यह भी है कि बिना विग के सीनियर बच्चन को शायद सिर्फ जया बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ही देखा है ,वह बैडरूम से ही इसे अपने सिर पर सेट करके बाहर निकलते हैं, बस एक बार घर के किसी नौकर ने उनको गलती से देख लिया था ,तो अमिताभ बच्चन उस पर बहुत गुस्सा हुए थे और उसको नौकरी से बाहर कर दिया था । ऐसा अपुष्ट सूत्रों द्वारा मुझे बताया गया ।

इसीलिए आप देखेंगे कि जब अमिताभ बच्चन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होते हैं ,उस समय एक मंकी कैप सिर पर लगा लेते हैं क्योंकि वह रजनीकांत की तरह अपने असली रूप को दुनिया के सामने लाना नहीं चाहते ।

वैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां जैसे राजकुमार ,राकेश रोशन, जैकी श्रॉफ ,नादिरा ,अंजु महेंद्रु इत्यादि विग का उपयोग करते रहे हैं ।

जबकि बहुत से कलाकारों ने अपने गंजेपन को ही अपनी यूएसपी बना लिया जैसे डेविड ,ओम प्रकाश ,ओम शिवपुरी ,अमरीश पुरी ,अनुपम खेर ,सौरभ शुक्ला इत्यादि ।

और अब आज के दौर में तो कॉस्मेटिक सर्जरी और हेयर ट्रांसप्लांट के माध्यम से अधिकतर अभिनेता और अभिनेत्रियां फेस लिफ्ट सर्जरी और हेयर ट्रांसप्लांट करा कर अपनी उम्र से कई वर्ष कम दिखाई देते हैं रितिक रोशन ,शाहरुख खान ,सलमान खान, आमिर खान,अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करा रखा है, जिससे उनका गंजापन छुपा हुआ है ।

एकमात्र अक्षय खन्ना ही ऐसे कलाकार हैं जो कैरेक्टर की मांग पर फिल्म में विग पहनते हैं, सामान्य जीवन में गंजे ही सबके सामने आते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *