कालो – राजस्थान की एक चुड़ैल का रहस्य

राजस्थान में स्थित कुलभाटा गाँव मे कालो नाम की चुड़ैल की दहशत आज भी है। कहा जाता है कि इस चुड़ैल ने 18वीं शताब्दी में कुलभाटा गाँव के अंदर अपना आतंक फैला रखा था और अमर होने के लिए इस गाँव की जवान लड़कियों को मारकर उनकी बलि चढ़ाती थी। कालो चुड़ैल के आतंक से गाँव वालों ने अपनी जवान लड़कियों को घर से निकलने से मना कर दिया था। लेकिन फिर भी गाँव वाले इस चुड़ैल से बहुत ही ज्यादा परेशान थे।

कालो चुड़ैल से बचने के लिए गाँव वालों ने एक तांत्रिक की मदद ली और इस चुड़ैल को पकड़कर रेतीले रेगिस्तान में मारकर दफना दिया। लेेेकिन असली मुसीबत तो कालो के मरने के बाद शुुरू हुई। कालो मरने के बाद भी गाँव में वापस आ गई और इस बार वो और भी ज्यादा खतरनाक हो गई थी। जिससे उसेे कोई भी नही मार सकता था और उसने गाँव वालों से बदला लेना शुरु कर दिया था। इस चुड़ैल केे डर से गाँव वालों ने कुलभाटा गाँव एक ही दिन में खाली कर दिया था। आज 250 सालो से भी अधिक समय हो गया है लेकिन कुलभाटा आज भी भारत की डरावनी जगहों में से एक है। कहा जाता है कि कालो आज भी इस वीराने और खंडहर हो चुके कुलभाटा गाँव मे भटकती है और जो भी इस गाँव मे जाता है वो लौट के नही आता है।

कुलभाटा गाँव जानेवाले सभी रास्तो को बंद कर दिया गया है। लेकिन स्थानीय लोगो का यह कहना है कि कुछ लोगो ने इस गाँव मे प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन वे सब मारे गए थे। कुछ जानकारों का यह मानना है कि इस गाँव की डरावनी कहानियों का सहारा लेकर एक गिरोह इस गाँव मे अवैध काम करता है। आसपास के गाँव से गायब हुए लोग इसी गिरोह में शामिल हो जाते है। इस गिरोह ने ही इन भूतिया कहानियों को इतना ज्यादा प्रचलित किया है ताकि कोई भी इस गाँव मे ना आए। कालो चुड़ैल के ऊपर बॉलीवुड की एक मूवी भी बन चुकी है, जिसका नाम कालो है और यह 2010 में रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *