कारों और बाइक के खराब मोटर ऑइल का इस्तेमाल किस चीज के लिए क्या जाता है? जानिए

पिछले हफ्ते हि मैंने अपनी मोटर साइकिल की सर्विस की थी तो 1 लीटर के लगभग काला तेल (जला हुआ मोबिल) मेरे कमरे में रखा था। आज ही मै इसके बारे में सोच रहा था कि इस जले हुए तेल की बोतल को कहीं सुरक्षित जगह रखना चाहिए ताकि ये अन्य समान को छू कर उसे खराब ना कर दे। इसी हड़बड़ी में मुझ से बोतल थोड़ी टेढ़ी हो गई ओर उसमे से करीब 10 ग्राम तेल फर्शपर गिर गया अब मैं उससे साफ करने के बारे में सोचने लगा कि किसे साफ करूं, मैंने चारों ओर नजर दौड़ाई तो मुझे जूते पालिश करने वाला ब्रश दिखाई दिया मैंने उससे तेल को साफ करने की कोशिश की तो कुछ थोड़ी बहुत सफाई हुई पर तेल का निशान बड़ा हो गया, तो उसे मैंने एक पोछे से साफ कर दिया।

जब ऑफिस से निकलने के लिए जूते पहने तो कल बरसात होने के कारण ओर बाइक पर चलने से जूते काफी गंदे हो गए थे। वैसे मै जूतों को पॉलिश करने में बहुत लापरवाह रहता हूं, लेकिन आज जूतों कि हालात देखी तो सोचा आज जूतों को ब्रश मार लिया जाए और सिर्फ 30 सेकंड में जुते ऐसे चमके की अभी मोची से पॉलिश करवाए हो, ओर जैसे ही ऑफिस में घुसा गार्ड मेरे जूते से अपने जूते का मिलान कर रहा था कि किसके जायदा चमक रहे है।

अन्य इस्तेमाल भी है

आप इसे लोहे के समान को जंग से बचाने के लिए उस पर इसकी परत चढ़ा कर कर सकते है।

पुराने ताले में डाल कर उसे चालू कर सकते ।

साइकल की चैन या मोटरसाईकल की चैन में डाल सकते है।

दरवाजे के कब्जों में डाल सकते है।

छत में लगी गार्डर को जंग से बचाने के लिए कर सकते हैं

ओर बाद में याद आएंगे तो जोड़ूंगा।

दीपक द्वारा सुझाए गए –

चारा काटने की मशीन में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *