ऐसा कौनसा देश है जो काफी छोटा है पर उसकी गिनती काफी ताकतवर देश में होती है?

ऐसा देश है इजराइल. यह एक यहूदी देश है. चारो तरफ से अपने दुश्मन मुस्लिम देशो से घिरा हुआ है. इन पडोसी मुस्लिम देशो से एक साथ ही चारो तरफ से युद्ध भी लड चूका है और उनको हरा चूका है. अब इस देश कै साथ मुस्लिम देश बेहतर सम्वन्ध बना रहे है. यह शक्ति का ही प्रमाण है कि ज़ब हरा नहि सकते तो दोस्ती कर लौ.

फिलिस्तीन नामक देश भी अब इसके साथी बन गया है. फिलिस्तीन मुस्लिम देश है. हमास नामक उग्रवादी संगठन हमेशा किसी न किसी तरह कि आतंकी गतिविधि इजराइल कै विरुद्ध करता रहता है. फिलिस्टइन कै मुख्य नेता यासर अराफात थे. जो अब मर चुके है और फिलिस्तीन कोई बहित सम्पन्न और शक्तिशाली देश नहि है लेकिन फिलिस्तीन रादतर बनने से समस्या का कुछ हद तक निदान हुआ है और कुछ शांति स्थपित हुयी है. इजराइल बहुत शक्तिशाली देश है.

इसके पास अपनी जल थल नभ सेना है. आधुनिक हथियार है नई शस्त्र प्रणाली है विल्किल अति आधुनिक शस्त्र मिसाइल बम वायुयान आदि प्राचीर संख्या मे रखें हुए है. जॉर्डन आदि मुस्लिम देशों से गोलन हाइट छीन लिया था. येरुसलम इन यहूदी और मुस्लिम दोनो का ही का तीर्थ स्थान है. येरुसलम को लेकर ही मुस्लिम देशो से संघर्ष है. अमेरिका कै मुख्य धनाढ्य लोग यहूदी ही है. प्रदिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन यहूदी ही थे. फेसबुक व्हाट्सप्प कै मालिक मार्क जकरबर्ग भी यहूदी है.

ताइवान भी एक छोटा और शक्तिशाली राज्य है. इसको ही फारमोसा कहा जाता है. पहले यही ताइवान संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य था और चीन जो कि कमिनिस्ट राज्य है इसका चिर प्रतिद्विंदी है और इसे कब्जा करना चाहता है. लेकिन बहुत बड़ा चीन भी इसको आज तक अधिकार मे नहि कर पाया है. यह ताइवान कि शक्ति का ही प्रतिक है. चीन और ताइवान कै बीच दुरी भी अधिक नहि है. यह चीन कै लिए नासूर है. इसमें हल ही मे चीन से फैला कोरोना वायरस भी नहि फैलने दिया और एक भी केस नहि आया. यह हमेशा चीन को आंख दिखता रहता है.

जापान भी समुद्र मे चीन कै आसपास ही बसा एक छोटा सा बहुत शक्तिशस्ली देश है. इसके शाशक ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध मे अंग्रेजों कै विरुद्ध मोर्चा खोलकर उनकी फ़ौज को हरया था. भारतीय कांग्रेस कै अध्यक्ष और भारत कि आजादी कै प्रबल समर्थक श्री सुभाशचंद्र बोस कै नेतृत्व मे इंडियन नेशनल आर्मी ने अंग्रेजों कि फ़ौज को हराते हिये ऊत्तर पूर्व भारत कै शहर कोहिमा और अंडमान निकोबार का क्षेत्र उनसे छीन लिया था. कोहिमा मे आज़ाद भारत का ina का तिरंगा झंडा फहरा दिया था.

Ina में भारत कि अंग्रेज फ़ौज कै वह हिंदुस्तानी सिपाही थे जिनको जापान ने युद्ध मे बंदी बना लिया था. जापान ने चीन को भी हरकर वहां पर क़त्लेआम किया था. अभी चीन और जापान प्रतिद्विंदी देश है. नागासाकी हिरोशिमा मे 1945 मे परमाणु बम अमरीका द्वारा गिरने कै बाद भी जापान पुनः उठकर विश्व का समृद्ध देश बना हुआ है. यह अमरीका इंग्लैंड रूस चीन कै बाद सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था है. जबकि यहां पर भूगर्भीय समस्याएं परेशान करती रहती है फिर भी सबसे सम्पन्न देशों मे एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *