एमआरआई और सीटी स्कैन क्यों महंगे हैं? जानिए वजह

इसका मुख्य कारण यह है कि ये उपकरण अत्यंत ही महंगे हैं। उपकरण की लागत और बैंक लोन का ब्याज ही इतना ज्यादा हो जाता है कि ये जाँच महँगे हो जाते हैं।

इसमें दुविधा वाली बात नहीं है। शरीर के अंदरूनी अंगों की जाँच अन्य सस्ते उपकरणों से नहीं हो सकती है।

एमआरआई मशीन की लागत पर एक नज़र डालते हैं।

अब एक सरल गणना देखें

दो MRI शुरू होने के बीच का औसत समय 40 मिनट = 0.67 घंटे

8 घंटे का दो शिफ्ट = 16 घंटे

सो कुल मरीज : 16/0.67 = 24 जिसे सरलता हेतु 25 मान ले

365 में 65 दिन बंद मान लें तो साल में कुल मरीज = 7500

मूल धन की वापसी 10 साल के हिसाब से = 81 लाख/वर्ष

अर्थात प्रति मरीज = 81 लाख/7500= ₹ 1080

सो मूल धन की वापसी ( मशीन की आयु 10 वर्ष मानने पर) = ₹ 1080 (बिना ब्याज के)

चक्रवृधि ब्याज पर सालाना पेमेंट = 8.1 X .1627 = 1.3183 करोड़

अर्थात प्रति मरीज़ = 1.3183/ 7500= ₹ 1758 या लगभग ₹2000/

इसमें बिजली, टेक्नीशियन , डॉक्टर , मशीन के सालाना मरम्मत , हीलियम या अन्य सामग्री का खर्च जोडें तो आराम से ₹ 3000 हो जाता है।

साथ ही 10 साल उपरांत वह क्लिनिक पुरानी मशीन की जगह नई मशीन खरीदना चाहेगा जिसके लिए ₹2000 तो नहीं पर कम से कम ₹1000 प्रति मरीज बचाना चाहेगा ताकि उसे बैंक से लोन कम से कम लेना पड़े।

अर्थात एम आर आई का न्यूनतम खर्च प्रति मरीज ₹ 3000 से ₹4000 आएगा।

यदि कोई क्लिनिक ज्यादा लाभ कमाना चाहे तो वह ज्यादा चार्ज करेगा साथ ही बहुत बार लागत कम करने के लिए लोग नई मशीन की जगह पुरानी रिफर्बिश्ड मशीन लगाते हैं, जो 8 करोड़ की जगह 3–4 करोड़ में ही मिल जाता है। मरीज को इसका फर्क पता नहीं चल पाएगा । कुछ क्लीनिक और भी पहुंचे हुए होते हैं और वह निर्धारित पावर की मशीन की जगह कम पावर की मशीन लगा लेते हैं जिसमें इमेज अच्छा नहीं आता है जैसे ऊपर चित्र की मशीन का पावर 1.5 टेस्ला है , तो इसकी जगह 1 टेस्ला की मशीन लगा ली। आप जब भी एम आर आई करने का जाएं तो मशीन के पावर का पहले ही पता कर लें।

सी टी स्कैन मशीन इतनी ज्यादा तो नहीं पर अच्छी खासी महंगी है और इसका दाम भी करोड़ों में है ।

अस्तु उच्च लागत के कारण ही एम आर आई एवं सिटी स्कैन टेस्ट का दाम काफी ज्यादा होता है।

हालांकि हर एक शहर में कुछ बड़े और अच्छे अस्पताल ऐसे होते हैं जो कि काफी कम दाम में यह टेस्ट कर देते हैं । जैसे दिल्ली में गंगाराम अस्पताल में काफी कम दाम में यह दोनों टेस्ट हो जाते हैं और वहां की मशीन भी काफी अच्छी है ।अन्य शहरों में भी इसी तरह एक ना एक अस्पताल ऐसा होने की संभावना बलवती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *