एक 30 वर्षीय व्यक्ति को 40 साल में 1 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए कहां निवेश करना चाहिए?

अपने पावर आफ कंपाउंडिंग का नाम तो सुना ही होगा , ऐसी चीज है जिसके साथ में आप अपने पैसे को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हो ।

पावर आफ कंपाउंडिंग से सीधा मतलब यह है कि आपके पास जो पैसा है उससे आपने जो भी कमाया है या फिर जो भी इंटरेस्ट कमाया है उसको भी वापस मूलधन में जोड़ दिया जाए ।

अब आपके पास तो टाइप के फण्ड होंगे मूलधन और मूलधन के ऊपर जो बयाज है वह यह दोनों मिलकर धीरे-धीरे टाइम के साथ बहुत ज्यादा ग्रो हो जाते हैं ।

तो आज मैं आपको एक ऐसी तकनीक बताने जा रहा हूं जिसके कारण आप सिर्फ और सिर्फ 1600000 रुपए एक साथ में डालकर एक करोड़ से ज्यादा पैसे कमा सकते हो

आपको करना ही है कि सिर्फ 1600000 रुपए एक साथ में किसी ऐसी जगह इन्वेस्ट करना है जो आपको 15 परसेंट का एनुअल रिटर्न दे सके ।

इसके अलावा आपको सिर्फ और सिर्फ ₹12000 हर महीने और डालने हैं पैसों में ।

अब समय के साथ में है वैसे बहुत तेजी से ग्रो होंगे ।

आपको ध्यान रखना है कि आपके जो 15 परसेंट का एनुअल रिटर्न दे रहे हैं इन पैसों को आप मंथली कंपाउंडिंग करानी है ।

अगर आप ऐसा करोगे तो आपके पास 10 साल में एक करोड़ से ज्यादा की इनकम होगी ।

अगला सवाल आपका यह है कि इतने पैसो पर 15 परसेंट का एनुअल रिटर्न कैसे कमाए जा सकता है ।

तो 15 परसेंट एनुअल रिटर्न आजकल ऐसे बहुत सारे तरीके जिनसे आसानी से कमाया जा सकता है ।

बहुत सारे ऐसे म्युचुअल फंड मिल जाएंगे जो लगभग 15 परसेंट है उससे भी ज्यादा कर एनुअल रिटर्न दे सकते हैं और ऐसा पिछले कई सालों में होता आया है ।

इसके अलावा अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हो तो आपको पता होगा कि शेयर बाजार में 15 परसेंट का एनुअल रिटर्न बहुत अच्छे से कमाया जा सकता है । इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ एक पर्सेंट से कुछ ही ज्यादा हर महीने कमाना है ।

पिछले काफी समय से मैं खुद इस फार्मूले पर काम कर रहा हूं और मेरे को काफी अच्छी सफलता मिल रही है ।

मेने सुरु में मैंने मेरे upstox एकाउंट में ₹18 लाख रुपये डाले थे और उसमें में हर महीने कुछ और पैसे भी डाल रहा हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *