एक सामान्य व्यक्ति किस प्रकार की बंदूक का लाइसेंस ले सकता है? जानिए

बहुत से लोग अपनी security के लिए बन्दुक या रिवोल्वर रखना चाहते है लेकिन उहे ये नही पता होता की आखिर बन्दुक या फिर  रिवोल्वर के लिए लाइसेंस केसे लिया जाता है| हथियार लाइसेंस  की process में बारे में बहुत कम जानकरी होती है| जिस की वजह से वो दलालों या फिर दुसरे चकरो में पड़ के अपने पैसे का नुक्सान कर लेते है| तो आज में आप को बताने वालो हूँ की अगर आप बन्दुक या रिवोल्वर का लाइसेंस लेना चाहते है तो  आपको केसे आवेदन करना होगा, कोन कोन से document उस के साथ लगाने होंगे और कितने दिनों में आप को बन्दुक या रिवोल्वर का लाइसेंस मिल  जाता  है|

लाइसेंस हेतु जरुरी दस्तावेज़

सब से पहले में आप को बताता हूँ की अगर आप बन्दुक या फिर रिवोल्वर का लाइसेंस लेना चाहते है तो उस के लिए कोन-कोन से डाक्यूमेंट्स देने होते है| लाइसेंस देने वाला आप के हथियार की जरूरत के हिसाब से अलग अलग केई डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकता है,  हलाकि आप को अपनी पहचान, पता, आयु, और फिटनेस प्रोफ़ देना ही होता है| साथ ही आप को ये बताना होता है की आप कोनसा हथियार खरीदना चाहते है| इस के अलावा आप को 2 passport size की तस्वीरें भी देनी होती है|Form ‘A’ के साथ आपको अपनेvoter आईडी की कोपी, पिछले तीन साल के income tax return का ब्योरा, अपने area के दो जिम्मेदार नागरिको से चरित्र परमाण पत्र, फिजिकल फिटनेसका certificate, एजुकेशन certificate की फोटोकॉपी, जन्म परमाण पत्र और साथमें बन्दुक रखने के करण को उचित साबित करने के लिए document लगाना होंगे|

किस Weapon के लिए आवेदन कर सकते है?

भारत सरकार के नियमों के अनुसार देश में सिर्फ तीन रह की बन्दुक के लिए लाइसेंस जारी किया जाता है| भारत में तीन बन्दुक शोर्ट gun, hand gun और suporting gun के लिए लाइसेंस जारी किये जाते है| एक आदमी जादा से जादा तीन बन्दूको का लाइसेंस ले सकता है| हालाकि एक तीन बन्दूको में आप कोई भी रख सकते है फिर चाहें वो एक जेसी हो या अलग अलग हो|

लाइसेंस लेने की फीस

आप की बन्दुक के लिए लाइसेंस फीस बन्दुक प्रकार  के आधार पर ही तह की जाती है, हैण्ड गन यानि की पिस्टन या फिर रेवोल्वर और रिपिटिंग राईफल की फीस सिर्फ 100 रुपए है, जबकि आप वजन लोडिंग gun के लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है तो आप को सिर्फ 10 रुपए ही देने होंगे और रिनुवाल्ल के लिए 5 रुपए देने होते है| एस के अलावा थानों में भी फीस का प्रोविजसं होता है जो आप अपने पास के थाने से पता कर सकते है|

गन का लाइसेंस लेने का प्रोसेस क्या है?

अगर आप weapon के लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप को सब से पहले Form ‘A’  भरना होगा| जो की arms roles 1962 के तहत दिया गया है| इसी फॉर्म से हर तरह के लाइसेंस दिए जाते है, एप्लीकेशन को वेबसाइट से download  कर के ऊसे का साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ weapon के दफ्फ्तर में जम्मा करना होगा| जो की आप के इलाके डीएम,  डिप्टी कमिश्नर या फिर पुलिस कमिश्नर के तहत आता है|आवेदन करने के बाद एक रशीद दी जाएगी और लाइसेंस अधिकारी आप के सथानीय थाने आप का आपराधिक रोकोड चेक करेगा| थाना अपनी रिपोर्ट लाइसेंस अधिकारी को भेज देगा, तमाम जांचो और नियम के आधार पर सभी तरह की पुष्टि होने के बाद लाइसेंस अधिकारी आप के लाइसेंस आवेदन को मंजूरी दे देगा या फिर उसे ख़ारिज भी कर सकता है|अगर स्थानीय पुलिस, थाने द्वारा रिपोर्ट भेजने में देरी कर देती है तो फिर लाइसेंस आधिकारी आपने विवेक के आधार  ऊचित फेशला लेने का भी आधिकारी होता है|

एप्लीकेशन फॉर्म को कहा से डाउनलोड करे

चलिये अब बात करते है की एप्लीकेशन फॉर्म कहा से प्राप्त करे, एस के लिए आपने इंटरनेट browser    में टाइप करे mha.nic.in/armslicence जेसे ही ये टाइप कर के enter करते है तो आप के सामने Ministry of Home Affairs ये वेबसाइट ओपन हो जाती ह जिस में आप arms licence से जुडी हुई काफ्फी जानकारी मिल जाती है और आप The arms rules 1962 pdf फॉर्मेट में मिल जएगा| आप एस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हो और आप धियान से पढ़ भी सकते हो|सभी प्रकार की जानकरी लेने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हो प्रिंट करवा सकते हो| प्रिंट करवाने के फॉर्म को fill करने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स लगा के जमा कर देना है|

कितने दिनों में मिल जाता है लाइसेंस

Home Ministry की वेबसाइट पर जो आंकड़ेमोजूद है उन के हिसाब से लाइसेंस मिलने की कोई समय सीमा निरधारित नही है| लकिन लाइसेंस की प्रक्रिया काफी जटित होता है इसी कारण अलग अलग हथियार के लिए अलग अलग समय सीमा हो सकती है| हालाकि जिन लोगो को लाइसेंस मिल चूका है ऊन लोगो के हिसाब से आप को लाइसेंस एक महीने के अंदर मिल सकता है जबकि कुछ लोगो को लाइसेंस मिलने में साल भर का  समय भी लग जाता है| ये सब निरधारित करता आप के जमा किये गए डाक्यूमेंट्स पर और आप के background  पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *