एक ऐसा पेड़ जो दिखता है इंद्रधनुष जैसा

पेड़ कुदरत का एक अनमोल तोहफा है , अगर पेड़ो का अस्तित्व है तो ही इंसानो का वजूद है । आप अपने आस पास हर रोज अलग अलग तरह के पेड़ पौधे देखते होंगे पर आज हम आपको एक अनोखे पेड़ के बारे में बताएंगे । 

इस पेड़ का नाम है इंद्रधनुष पेड़ 

दोस्तो आपने इंद्रधनुष यानी रेनबो तो बहुत बार देखा होगा पर क्या कभी रंग बिरंगा इंद्रधनुष जैसा पेड़ देखा है , अगर नहीं देखा तो आज देख लीजिए । 

ये पेड़ ऑस्ट्रेलिया , इंडोनेशिया फिलीपींस में पाए जाते है । इस पेड़ की अधिकतर ऊंचाई 150 फ़ीट है । ये पेड़ देखने मे इतने रंग बिरंगे ओर खूबसूरत है कि हर किसी को अपनी तरफ मोह लेते है ।

इन पेड़ो में लाल , पीला , भूरा , हरा , बैंगनी , नीला और कई अन्य रंग भी देखने को मिलते है । ये पेड़ ऋतुएँ के हिसाब से अपनी परतें बदलते रहते है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *