उड़ना, तैरना और चलना तीनो काम कर सकता है यह पक्षी

दोस्तों प्रकृति में बेहद विचित्र जीव पाए जाते हैं और सभी जीवों का एक अनुकूल आवास होता है कुछ जीव जमीन में रहते तो कुछ पानी में, कुछ हवा में उड़ सकते हैं तो कुछ तेज दौड़ सकते हैं.

मगर आज हम ऐसे पक्षी की बात करेंगे जो पानी के अंदर भी जिंदा रह सकता है और हवा में उड़ सकता है साथ ही जमीन पर भी रह सकता आप भी हैरान हैं ना जानकर तो दोस्तों इस पक्षी का नाम है “अटलांटिक पफीन” जो समुद्र के तट पर भी रहता है और भोजन की तलाश में गहरे पानी के गोता भी लगा सकता है साथ ही उड़ने में भी माहिर हैं तो आइए आज जानते है इसके बारे में .

दोस्तो “अटलांटिक पफीन” दिखने में बेहद खूबसूरत भी होता है यह पक्षी ज्यादातर अटलांटिक महासागर के तटों के किनारे पाए जाते हैं दोस्तों यह एक ऐसा पक्षी है जो पानी के भीतर भी कई मीटर नीचे तक गोता लगा सकता है यह पानी के भीतर जाकर छोटी मछलियों का शिकार करता है साथ ही यह पानी के ऊपर भी बहुत आसानी से तैर सकते हैं जो खूबी इनको पक्षी जगत में अलग स्थान दिलाती है।

दोस्तों अटलांटिक पफीन सिर्फ पानी के भीतर तैरते ही नही बल्कि हवा में भी तेज रफ्तार से उड़ सकते है। इनकी बेहद आकर्षक दिखने वाली चोंच की भी खासियत है कि इसका रंग ऋतुओं के अनुसार बदलता रहता है । जिसमे यह अपने शिकार को पकड़कर उड़ सकते है कुछ द्वीपो पर ये बड़ी संख्या में पाए जाते हैं इसलिए उनको पफीन द्वीप भी कहकर बुलाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *