इस वर्ष Vivo नहीं होगा आईपीएल का sponser जानिए कैसे

बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस वर्ष का आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।इस ख़बर के बाद से ही भारत में लोगो के द्वारा बीसीसीआई को आईपीएल टाइटल sponser चाइना कि कंपनी विवो कि स्पॉन्सरशिप खत्म करने के लिए बोला जा रहा था।लेकिन बीसीसीआई ने विवो की स्पॉन्सरशिप को ख़त्म नहीं किया था जिसके बाद से ही आईपीएल का BOYCOTT करने की मांग की जा रही थी।

Vivo ने आज बीसीसीआई से मांग की थी कि इस साल उनका स्पॉन्सरशिप अमांउट थोड़ा कम किया जाए क्युकी vivo कि पिछले कुछ दिनों में सेल्स में कमी हुई है। लेकिन इस पर बीसीसीआई ने विवो को इस साल के लिए आईपीएल sponsership से हट जाने के लिए कहां। क्युकी बीसीसीआई के साथ विवो का 5 साल का करार था जोकि 2022 में खत्म होना था ।

अब इस साल विवो आईपीएल का sponser नहीं होगा लेकिन विवो 2021 में फिर से आईपीएल का sponser बन जाएगा और vivo का जो करार 2022 में खत्म होना था वो अब 2023 में खत्म होगा।इस साल के आईपीएल स्पॉन्सर के लिए बीसीसीआई 2-4 दिनों में न्यू bid लगाएगी ओर उस bid में जो कंपनी सब से बड़ी बोली लगाएगी वो इस साल के लिए आईपीएल की sponser बन जाएगी।इस वर्ष का आईपीएल 23 मार्च से शुरू होना था जो corona के कारण पोस्टपोन कर दिया गया था।

अब आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा जिसका फाइनल 10 नवंबर को होगा। चीनी स्पॉन्सर होने के कारण आईपीएल का BOYCOTT करने की मांग बार बार हो रही थी जो शायद बीसीसीआई के लिए ही सिर का दर्द बन रही थी लेकिन अब बीसीसीआई ने इस मामले का अच्छे से निपटारा करके इस साल के लिए तो विवो से स्पॉन्सरशिप वापिस ले ली है। विवो की पिछले कुछ समय से अच्छी सेल नहीं हुई है जिसके कारण वो बीसीसीआई को स्पॉन्सर अमाउंट देने में समर्थ नहीं थे।जिसके कारण इस साल के लिए विवो आईपीएल स्पोंसर नहीं होगा।अब देखना ये है कि इस साल विवो की जगह कोन सी कंपनी लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *