इन घरेलु तरीको की मदद से पाए जिद्दी मस्सो से मुक्ति

चेहरे पर तिल की चाहत बहुत लोगों को रहती है, लेकिन कोई नहीं चाहता कि चेहरे पर मस्सा आए. चेहरा ही क्यों, शरीर के किसी हिस्से पर लोगों को मस्सा पसंद नहीं आता. शरीर के मस्सों से निजात दिलाने के लिए हम लेकर आए हैं ये खास घरेलु उपाए.

बराबर अनुपात में चूने और घी का मिश्रण तैयार करें और दिन में 3-4 बार मस्से पर लगाएं, बस सावधानी इतनी बरतनी है कि लेप त्वचा पर न लगे, मस्से तक ही सीमित रहे. इससे मस्सा पूरी तरह हट जाएगा.

प्याज़ के रस के कई उपयोगों में से एक उपयोग ये भी है कि इससे मस्सा धीरे-धीरे गलकर ख़त्म हो जाता है.

मस्सा को हटाने के लिए एलोवेरा जेल का रोज़ाना इस्तेमाल भी लाभकारी है.

बहुत से लोग मस्से से छुटकारा पाने के लिए अदरक के तेल पर भी भरोसा करते हैं. माना जाता है कि अदरक का तेल भी मस्से को सुखाने में कारगर होता है.

सेब के सिरका में पानी मिला कर उसे मस्से पर रोज़ाना 3 से 4 बार लगाएं. लगाने के बाद उसे कपड़े से अवश्य ढक दें.

कैस्टर ऑयल बहुत लाभकारी है. इसे दाग-धब्बों को मिटाने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है. प्रतिदिन मस्से पर कैस्टर ऑयल लगाने से वह जड़ से समाप्त हो जाएगा, त्वरित लाभ के लिए उसके साथ बेकिंग पाउडर भी मिला सकते हैं.

रोज़ाना मस्से पर लहसुन के रस को लगाने से आपको पांच दिन के भीतर असर दिखने लगेगा. लहसुन का रस मस्से में मौजूद पिग्मेंट को ख़त्म करता है और बढ़ने से रोकता है.

दिन में 3 से 4 बार मस्से पर मौसमी का ताज़ा रस लगाएं और लगाने के बाद उसे किसी चीज़ से ढक दें. कुछ ही दिनों में मस्से गायब हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *