इनके जहर की एक बूँद और खेल ख़त्म

दुनिया के अच्छे से अच्छे बहादुर इंसान इनके सामने सहम जाते हैं ! इनका खौफ ही कुछ ऐसा है कि जो इनके सामने आ जाता है उसे साक्षात मौत दिखने लगती है !!

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के तकरीबन 80 फीसदी सांप जहरीले नहीं होते हैं !!

पर कुछ ऐसे सांप भी है जिनके जहर की एक बूँद ही काफी है किसी को सातवें आसमान पर भेजने के लिए !

आज के लेख में हम बात करेंगे उन्हीं में से दुनिया के 3 सबसे जहरीले और खतरनाक सांप के बारे में !!

1. ब्लैक माम्बा (Black Mamba) : मुख्य रूप से अफ्रीका में पाया जाने वाला ब्लैक माम्बा हमारी सूची में पहले नंबर पर है और इसका कारण भी है, दुनिया में सांप के जहर से मृत्यु के मामले में सबसे ज्यादा बदनाम यही है !

ये अपने शिकार के शरीर में न्यूरोटाॅक्सिक जहर की मात्रा छोड़ने में कोई कंजूसी नहीं करता है !! नतीजा अगर त्वरित इलाज ना मिले तो मौत तय होती है !! इसकी कमाल की रफ्तार इसे माहिर शिकारी बनाती है !!

2. रेटल स्नेक (Rattle Snake) : दुनिया का ऐसा सांप जो कह के लेता है ! जी हाँ जब भी कोई इसके करीब जाने की कोशिश करता है तो ये अपनी पूँछ पर बने झुनझुने से तेज आवाज करके चेतावनी देता है अगर फिर भी कोई इसकी चेतावनी को अनसुना करके इसके करीब जाने की कोशिश करता है तो ये अपना सबसे घातक और जानलेवा वार करता है !

इसके काटने के बाद आपको तुरंत लकवा मार जाएगा और जैसे जैसे इसका जहर फैलेगा वैसे हीं कुछ ही देर में आपकी धड़कन रुक जाएगी !! इसका जहर इसलिए भी सबसे ज्यादा घातक है क्योंकि ये इंसान के शरीर में जाते हीं सारे टिशू को नष्ट करने लगता है नतीजा इंसान खून की उल्टियां करने लगता है और आखिरकार सबसे बुरी मौत !! ये ज्यादातर उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है !!

3. डेथ एडर (Death Adder) : बस नाम ही काफी है !! जैसा कि इसके नाम से ही इसके काम का पता चल रहा है ! मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला ये सांप अपने शिकार के शरीर में जहर का बहोत ज्यादा डोज छोड़ता है इतना जितना 5 लोगों की जान लेने के लिए काफी है !!

शरीर में इसका जहर जाने के बाद इंसानी शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है और धीरे धीरे इलाज ना मिलने पर मौत पक्की होती है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *