इतिहास में छत्रपति शिवाजी क्यों प्रसिद्ध थे ?

सबसे मुख्य कारण है कि क्षत्रपति बने थे. मुस्लिम राज्यों से बादशाहों से घिरे हने के बाद भी उसी में से काटकर एक हिंदू स्वराज्य स्थापित कर दिया और राजपूत या ब्राह्मण न होने के बाद भी क्षत्रपति बन गए. हिंदू धर्म कि परम्पराओं को भी बदल दिए. राजा सिर्फ हिन्दुओं में राजपूत या ब्राह्मण ही बनेगा ऐसी मान्यता को बदल दिया. नई परम्परा स्थापित कर डी. इसलिए ही शिवाजी प्रसिद्ध थे.

औरतों कि मान सम्मान उनकी मर्यादा कि रक्षा, युद्ध में लुटे हुए सामान में औरत को सामान नहि माना जायेगा बल्कि उनकी मर्यादा बचस्यई जएगी.

नेवी बनाई. सबसे पहली नेवी थी भारत कि. कई किले जीते.

शक्तिमान मुसलमान आदिलशाही निज़ामशाही से छीने. रायगद में अपनी स्वराज्य कि राजधानी बनाई.

युद्ध कि नाई पद्दति विकसीत कि. छापामार पद्धति में छोटी छोटी टुकड़ी बनाकर छुपकर अचानक हमला कर शत्रु को नुकसान पहुंचकर भाग जाना और हाथ नहि आना. उनका खजाना लूट लेना युद्ध का साजो सामान छीन लेना इनका काम था. मुसलमान भयभीत थे असुरक्षित थे. उनका राजस्थान भी भयभीत रहता था कि कब कहा से किधर से हमला कर देगा. शाइस्ता खान पर पुणे में शहर में घुसकर हमला किया. डरते डरते पूना छोड़कर भाग गया.

बलवान अफजल खान को साहस से ही मार गिराया उसका अभिमान नस्ट किया. बीजापुर को घुटने पर ला दिया आदिलशाही को झुका दिया. पुरे ढक्कन मे हिंदवी स्वराज्य कि धाक जमा डी.

ज़ब तक शिवजी दककन में थे तो शेर कि तरह थे. दूसरा शेर नहि घुसा. दूसरा शेर उनके मरने के बाद ही आया और 27 साल तक लड़कर भी हारकर मर गया मगर शेर के बच्चे मराठाओं को न हरा पाया. दूसरा बबर शेर औरंगजेब ही था जो शेर से डरता था. शिवाजी के रहते जंगल में नहि आया क्योंकि जंगल में एक ही शेर रहता है एक समय में.

गोहर बानू मुसलमान धर्म कि मानने वाली किसी नवाब कि बेटी या बहु कि सम्मान कि रक्षा करते हुए और सादर उसे उसके केम्प में भिजवाकर एक आदर्श स्थपित करते हुए शिवाजी महाराज. गोहरवाणु को माँ के बरसबर इज्जत डी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *