इंस्टाग्राम पर हर कोई इतना सुंदर क्यों है?

लव मैरिज और अरेंज मैरिज में ज्यादा फर्क नहीं है। इनमें बस इतना ही फर्क कि लव मैरिज अपनी पसंद से करते हैं और अरेंज मैरिज अपने मां-बाप कि पसंद से करते हैं।

लव मैरिज से अरेंज मैरिज इस लिए बेहतर है क्योंकि जब आप लव मैरिज करते हैं तो आप शादी पहले से ही रिलेशनशिप में रहते हैं और एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं।

जब आप एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं तो आप उसके आदतों और हरकतों को भी अच्छे से समझते हैं। अक्सर लव मैरिज में यह देखा गया है कि, दोनों के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता है।

ऐसे बहुत ही कम कपल होंगे जिनके लव मैरिज के बाद उनके बीच में ऐसे लड़ाई झगड़े नहीं होते होंगे। पर बहुत से कपल में ऐसा देखा गया है वह कभी कभी एक दूसरे कि बात नहीं मानते जिसके कारण झगड़ा होता है।

दूसरा कारण यह है, जब आप लव मैरिज करते हैं तो ऐसे बहुत से परिवार देखने को मिलते हैं जो उन को अपना लें। कुछ परिवार अपना तो लेते हैं पर उनके बीच छोटी छोटी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता है पर कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं जो उनको कभी भी नहीं अपनाते जिसके कारण उनको परिवार का प्यार नहीं मिलता।

और जब आप अरेंज मैरिज करते हैं तो यह मैरिज आपके परिवार कि सहमती से होता है। आपके लिए लड़का/लड़की आपके परिवार वाले खुद देखते हैं और सबसे बड़ी बात जब आप अरेंज मैरिज करते हैं तो एक दूसरे को समझने में ही आपको ज्यादा समय लग जाता है।

वो बात अलग है कि समझने के बाद उनके बीच भी छोटी छोटी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होता है पर इस मैरिज में आपके मां-बाप कि खुशी शामिल होती है।

पर अब ऐसा नहीं है आज का जो समय है वह पूरी तरह से बदल गया है और अब अरेंज मैरिज और लव मैरिज में कोई अंतर नहीं समझते। ऐसे बहुत मैरिज देखे जाते हैं जिन में पहले लव होता है और उनके मां- बाप उनकी मैरिज कर देते हैं।

पर फिर भी लव मैरिज से अरेंज मैरिज बहुत बढ़िया है क्योंकि इससे आपके मां-बाप के जो सपने होते हैं वो पूरे होते हैं। जो कि लव मैरिज में वो नहीं कर पाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *