इंदौरः वेब सीरीज में काम दिलाने के बहाने अश्लील फिल्म बनाकर पोर्न साइट पर डाली, कास्टिंग डायरेक्टर हिरासत में

इंदौर की एक मॉडल को झांसा देकर पोर्न फिल्म बनाने और फिर उसे
अश्लील वेबसाइट पर डालने का मामला सामने आया है। बता दे कि
धामनोद की युवती इंदौर में रहकर मॉडलिंग में करियार बना रही थी।


दिसबंर 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े बैनर में लॉन्च करने का
बोलकर खुद को मुंबई में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताने वाले ब्रिजेंद्र
नामक शख्स ने उसे एरोड्रम रोड स्थित फार्म हाउस पर बुलाया।

युवती अपने कॉस्टिंग डायरेक्टर दोस्त मिलिंद के साथ वहां पहुंची।
ब्रिजेंद्र ने उसे एक बोल्ड मूवी सीरीज में काम दिलवाने का बोल कुछ
बोल्ड सीन शूट किए। उसने कहा कि इसमें से अश्लील कंटेंट हटाकर
कुछ ही सीन रखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे, लेकिन
फिल्म को बिना एडिट किए पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया।

युवती
को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। फिल्म को कुछ ही दिन में 4
लाख लोगों ने इसे देख लिया। बाद में परिचित से जानकारी मिलने
पर युवती ने फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर, कॉस्टिंग डायरेक्टर सहित
5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

साइबर सेल की जांच में
खुलासा हुआ कि ये पोर्न फिल्म बनाने वाला रैकेट है। फिल्मों और वेब
सीरिज का झांसा देकर मॉडल युवतियों को बोल्ड सीन देने के लिए
उकसाता है। पांच युवकों को सेल ने राडार पर लिया है। इसमें मिलिंद
से पूछताछ चल रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *