आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस किस क्षेत्र के लिए उपयोगी है ?

आज के तेजी से बदलते समय और उससे भी तेज बदलते वैज्ञानिक युग मे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग किसी एक क्षेत्र मे सीमित नहीं रह गया है I आज आप इसका इस्तेमाल हर जगह महसूस कर सकते है यहां तक की अपने आसपास भी, उदाहरण के लिए अलेक्सI को ही ले लीजिए I बस आपके वाक्य को सुनते ही तुरंत वो उस काम को चुटकी में कर देती है I ये तो रही घर की बात आइए जानते है और कहा हम इसका इस्तेमाल कर सकते है I

खाने: आजकल खानों में खुदाई के लिये ऐसी मशीनों ka उपयोग किया जा रहा है | जो ड्राइवर के बिना काम कर सके जिससे कि खतरों वाली जगह पर बिना किसी की जान को जोखिम में डाले काम किया जा सके I

मेडिकल आजकल मेडिकल के फील्ड में AI का बढ़ता दायरा वैश्विक स्तर पर इसके सफल होने का प्रमाण है I आज डॉक्टर्स कैंसर, मष्तिष्क रोग, हृदय संबंधी रोग और भी बहोत से रोगों का सटीक पहचान और उनके निवारण मे इसका उपयोग कर रहे है I

कृषि : कृषि के क्षेत्र मे भी AI का अलग ही योगदान है I चाहें वह मिट्टी की गुणवत्ता पहचानने के लिए हो या फसल की I कृषि को दूसरी विभिन्न अनुसंधानों से जोड़ने की बात ही क्यु ना हो जिससे कृषि का अधिक विकास किया जा सके I

विज्ञान AI एक तरह का विज्ञान ही है जिसको हर क्षेत्र मे उपयोग में लाया जा रहा है वो चाहे सुरक्षा की दृष्टी से हो या किसी कमजोर पर हमला करने के लिए I विश्व के बहोत से देश अंतरिक्ष मे नई कामयाबियों को अंजाम दे रहे है उसमें AI का मह्त्वपूर्ण योगदान शामिल है I आज हम खुद से चलने वाले और खुद ही टार्गेट को पहचान कर उसको नष्ट करने वाले हथियारों का उपयोग AI की मदद से ही कर पाने में सक्षम है I

ट्रांसपोर्टेशन: आपने सुना ही होगा कि Amazon जैसी कंपनियां अपने समान को सही जगह पर पहुचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है सिर्फ Amazon ही नहीं ब्लकि बहोत सी कंपनियां जैसे ग्रॉसरी, फूड, और भी जरूरी समान लोगों तक पहुचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल शुरू किया है यह भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता का एक उदाहरण ह

इसके अलावा भी बहुत से क्षेत्रों मे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग किया जा रहा है जैसे कि शिक्षा, साइबर सिक्युरिटी, परिवहन, इंडस्ट्रीज, लॉ, वित्त, रोबोटिक्स, डाटा सिक्युरिटी, स्वचालन, ज्योतिष इत्यादि I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *